यहां सालों ने जीजा को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी हिरासत में



यहां सालों ने जीजा को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी हिरासत में
हल्द्वानी। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी की गफूर बस्ती में तीन भाइयों ने जीजा को इस कदर पीटा कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतक युवक बाराबंकी का रहने वाला बताया जा रहा है और करीब डेढ़ महीने पहले ही हल्द्वानी आया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) के दरियाबाग निवासी मोतिहार का पुत्र अमरीका (27 वर्ष) यहां गफूर बस्ती में अपने परिवार के साथ रहता है। परिवार में पत्नी व तीन बच्चे हैं। किसी बात को लेकर बीती सोमवार रात उसके तीन सालों ने अमरीका की जमकर पिटाई कर दी, उसे इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वह अधमरा हो गया। इसके बाद अमरीका राजपुरा में रहने वाली अपनी मौसी मुरेली के यहां पहुंचा और उसने मौसी को पूरी घटना बताई और वहीं सो गया। सुबह उठा तो वह चक्कर खाकर गिर गया। जिसके बाद उसे बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव उसकी मौसी की सुपुर्दगी में दे दिया है।
बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि युवक के साथ मारपीट की जानकारी मिली है। इस मामले में युवक के तीनों सालों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें