ठगी के मामले में यशपाल आर्य गिरफ्तार, 2022 विधानसभा चुनाव में लालकुआँ सीट से लड़ चुके हैं निर्दलीय चुनाव

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

ठगी के मामले में यशपाल आर्य गिरफ्तार, 2022 विधानसभा चुनाव में लालकुआँ सीट से लड़ चुके हैं निर्दलीय चुनाव

लालकुआँ। उत्तराखंड विधानसभा का चुनाव लड़ चुके यशपाल आर्य को पुलिस ने लाखों की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है।

दिनांक 2/8/23 को वादी सत्यपाल निवासी ग्राम नन्हेड़ा अनन्तपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार द्वारा अभियुक्त यशपाल आर्य पुत्र अज्ञात निवासी गौलापार बागजाला हल्दानी जनपद नैनीताल और विशाल सिद्दू पुत्र महेन्द्र निवासी 18 सदर बाजार कैन्ट अमृतसर पंजाब के विरुद्ध वादी की पुत्री अलका व पुत्र शिवम को फूड कॉर्पोरेशन आफ इण्डिया में नौकरी लगाने के नाम पर चौदह लाख तीन हजार रूपये लेने तथा नौकरी हेतु कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर देकर रूपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 534/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था।जिस पर पुलिस टीम को दिनांक 05/04/2024 को अभियुक्त यशपाल आर्य को चौकी काठगोदाम नैनीताल क्षेत्र के खेड़ा तिराहे से दबोचने में सफलता हाथ लगी।

यह भी पढ़ें 👉  निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस का छापा, 40 लड़के व 17 लड़कियों समेत भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब बरामद

पता अभियुक्त

1-यशपाल आर्य पुत्र स्व0 गोपाल राम निवासी देवलातल्ला पंजाया बागजाला थाना काठगोदाम हल्दानी नैनीताल

आपराधिक हतिहास अभियुक्त यशपाल आर्य

1- मु0अ0स0 174/23 धारा 420 आईपीसी चालानी थाना काठगोदाम जिला नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव होने के संकेत, आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ की समय से पहले प्रतिनियुक्ति से वापसी

2- मु0अ0स0 534/2023 धारा 420/467/468/471/506 भा0द0वि0 चालानी थाना भगवानपुरपुलिस टीम1-व0उ0नि0 प्रमोद कुमार-थाना भगवानपुर2- का0 354 उवैदउल्ला थाना भगवानपुर

बता दें की यशपाल आर्य 2022 के विधानसभा चुनाव में लालकुआँ सीट से निर्दलीय विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं।