पत्नी आस्था उर्फ अफसाना की हत्या कर 02 बच्चियों के साथ फरार हुए आरोपी सौरभ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पत्नी आस्था उर्फ अफसाना की हत्या कर 02 बच्चियों के साथ फरार हुए आरोपी सौरभ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। पत्नी के चरित्र पर शक करने और रोजाना के विवाद के बाद सौरभ ने अपनी पत्नी आस्था उर्फ अफसाना की गला घोंट कर हत्या कर दी। अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी दोनों बच्चियों को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया है।

बता दें कि 11 अप्रैल को शरीफ अहमद उर्फ शफीक शेख पुत्र स्व. श्री छोटे निवासी वार्ड नंबर 14 सुभाष कॉलोनी रूद्रपुर ने पुलिस में दी तहरीर दी थी जिसमें कहा गया था कि उनकी पुत्री आस्था उर्फ अफसाना सात वर्ष पहले सौरभ के साथ विवाह कर अपनी दोनों बेटियों के साथ डहरिया में किराये के मकान में रह रही थी। सौरभ उसकी हत्या कर दोनों बेटियों को लेकर फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या, शव बरामद 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी की गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न टीमों का गठन कर पुलिस टीमों ने बरेली, बंगलौर, अयोध्या, आगरा, रूद्रपुर आदि स्थानों में दबिश दी। आखिरकार आरोपी को रूद्रपुर के गल्ला मंडी से गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि जब पुलिस ने छानबीन की तो मृतका का मोबाइल बरेली में किसी व्यक्ति द्वारा प्रयोग में करने की जानकारी सामने आई। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उस व्यक्ति ने बताया कि उसने यह मोबाइल एक व्यक्ति से मथुरा में खरीदा था। इसके बाद पुलिस टीम मथुरा गई तो वहां जानकारी मिली कि सौरभ राज दोनों बच्चियों का दाखिला किसी संस्था में कराने वाला है और बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र लेने के लिए रूद्रपुर गया हुआ है। यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपना जाल बिछाया और आरोपी को गल्ला मंडी से धर दबोचा। साथ ही दोनों बच्चियों को भी सकुशल बरामद कर लिया गया। वहीं सौरभ राज ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी पत्नी पर शक करता था जिस कारण से घर में आए दिन विवाद होता रहता था। 08 अप्रैल को उसने विवाद होने के बाद उसकी हत्या कर दी और दोनों बच्चियों को लेकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने केदारनाथ उपचुनाव तथा महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक, मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, हे.कां. ललित श्रीवास्तव, कां. चन्दन नेगी के अलावा टीपी नगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट, मंडी चौकी प्रभारी विजय मेहता, हे.कां. इसरार अहमद, कां. अरविन्द, राजेश शामिल रहे। टीम की सफलता पर एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 सौ रूपये देने की घोषणा की है।