जंगली हाथी ने ले ली चौकीदार की जान, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

जंगली हाथी ने ले ली चौकीदार की जान, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले के गुलरभोज थाना क्षेत्र के पीपल पड़ाव रेंज में प्लांटेशन की चौकीदारी कर रहे 60 वर्षीय कश्मीर सिंह को जंगली हाथी ने अपने पैरों तले कुचलकर मार डाला। यह दिल दहला देने वाली घटना मंगलवार सुबह की है, जब कश्मीर सिंह गूलरभोज डैम क्षेत्र में अपने नियमित काम पर थे।

जानकारी के मुताबिक सुबह के समय जंगल की ओर से आए हाथी ने अचानक कश्मीर सिंह को निशाना बनाया और उन्हें पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। उनकी चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और हल्ला मचाकर किसी तरह हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया, लेकिन तब तक कश्मीर सिंह की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  चाइल्ड सैक्रेड स्कूल की बेटियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन

वहीं घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। गुलरभोज थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है। पुलिस और वन विभाग की टीमें घटनास्थल पर जांच में जुट गई हैं। इधर दिनदहाड़े हुए इस घटना से गुलरभोज और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में जंगली हाथियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में वन विभाग को तत्काल जंगली जानवरों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

सूचना पर पीपलपड़ाव के रेंजर रूपनारायण गौतम और चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से जानकारी ली। रेंजर ने मृतक के पुत्र बिंदर को पिता के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद दी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद विभाग से मिलने वाली आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  चलते टैम्पो में महिला से दुष्कर्म, चालक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। वहीं इस घटना ने एक बार फिर मानव-वन्यजीव संघर्ष की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है। इसलिए वन विभाग को इस गंभीर समस्या का समाधान निकालना जरूरी है।