चलती ट्रेन से उतरते समय यात्री प्लेटफार्म पर सिर के बल गिर कर गंभीर रुप से हुआ घायल, आधा घंटे तक तड़पता रहा यात्री नहीं पहुंचा वाहन 108

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

चलती ट्रेन से उतरते समय यात्री प्लेटफार्म पर सिर के बल गिर कर गंभीर रुप से हुआ घायल, आधा घंटे तक तड़पता रहा यात्री नहीं पहुंचा वाहन 108

लालकुआँ। यहां काशीपुर को जा रही चलती रेलगाड़ी से उतरने के दौरान एक यात्री सिर के बल प्लेटफार्म पर गिर गया जिससे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआँ में भर्ती कराया गया है। वहीं आधा घंटे तक 108 में कॉल लगाया परंतु कोई रिस्पांस नहीं मिला। इस दौरान घायल यात्री दर्द से तड़पता रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम एक यात्री बरेली जाने वाली रेलगाड़ी में चढ़ने के बजाय गलती से काशीपुर जाने वाली रेलगाड़ी में चढ़ गया। जैसे ही रेलगाड़ी काशीपुर की ओर को जाने लगी तो यात्री को अपनी गलती का एहसास हुआ और आनन-फानन वह रेलगाड़ी से उतरने लगा तो निर्माणाधीन प्लेटफार्म नंबर चार पर सिर के बल गिर गया। जिसके यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुनील बाबू 45 वर्ष शाहजहांपुर में पल्स पोलियो कार्यालय में कार्य करता है। वहां से पोलियो के सैंपल लेकर हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज जाता है। मेडिकल कॉलेज से वापस लौटते समय शनिवार की शाम 4:55 पर बरेली वाली ट्रेन के बजाए सुनील काशीपुर जाने वाली रेलगाड़ी में बैठ गया। लेकिन जब रेलगाड़ी बरेली की ओर को जाने के बजाए काशीपुर की ओर को जाने लगी तो घबरा कर सुनील रेलगाड़ी से उतरने लगा और सिर के बल प्लेटफार्म पर गिर गया जिसे साथी यात्रियों एवं आरपीएफ के जवान डीएस राणा ने उठाकर प्लेटफार्म में लिटाया। स्टेशन मास्टर पुष्कर सिंह समेत आरपीएफ के जवानों ने आधा घंटे तक 108 में कॉल लगाया परंतु कोई रिस्पांस नहीं मिलने के बाद लालकुआँ कोतवाली के पुलिस कर्मियों के सहयोग से रेलवे सुरक्षा बल के जवान घायल यात्री को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआँ ले गए जहां उसे भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने केदारनाथ उपचुनाव तथा महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्साधिकारी डॉ. प्रेमलता शर्मा द्वारा घायल सुनील का उपचार किया जा रहा है। चिकित्साधिकारी ने बताया कि घायल यात्री के स्वास्थ्य में कुछ सुधार हुआ है परंतु उसका ऑक्सीजन का लेवल कम हो रहा है जिसके चलते उसे ऑक्सीजन सिस्टम पर रखा गया है तथा सिर पर खुली चोट होने के चलते टांके लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यहां धड़ल्ले से अवैध खनन है जारी, जिम्मेदारों की अनदेखी पड़ रही नियम कानूनों पर भारी, देखिए विडिओ...

वहीं लालकुआँ कोतवाल डीएस फर्त्याल के अनुसार घायल यात्री के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है तथा घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है।