अजब गजब : नकाब पहन कर करता था चोरी, पुलिस ने शातिर बदमाश को धरदबोचा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

अजब गजब : नकाब पहन कर करता था चोरी, पुलिस ने शातिर बदमाश को धरदबोचा

दिल्ली। यहां खुद को सीसीटीवी कैमरों से छिपाने के लिए बुर्का पहनकर घरों में चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। भलस्वा थाने का घोषित बदमाश 38 वारदात में शामिल रहा है। उसकी निशानदेही पर दो खरीदारों को भी गिरफ्तार कर लाखों के गहने और नकदी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार बदमाश की पहचान जेजे कॉलोनी भलस्वा डेयरी निवासी फरीद के रूप में हुई है, जबकि खरीदारों के नाम महेंद्र पार्क निवासी देवेंद्र सिंह और जहांगीरपुरी निवासी भोजराम हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

जिला पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने चोरी की घटनाओं को देखते हुए वाहन चोरी निरोधक शाखा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई। निरीक्षक परमजीत सिंह की टीम द्वारा मॉडल टाउन सहित कई इलाकों में हुई चोरी के मामले की सीसीटीवी फुटेज को खंगाले गए। मॉडल टाउन के एक घर से बदमाश लाखों के गहने और नकदी चोरी कर फरार हुआ था। सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि बदमाश ने कैमरे से बचने के लिए बुर्का पहनकर वारदात को अंजाम दिया है। 15 अक्तूबर को पुलिस को वारदात में शामिल बदमाश के बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस ने भलस्वा डेयरी निवासी फरीद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि वह पॉश इलाकों के बंद घरों में सेंधमारी करता था। सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से बचने के लिए सेंधमारी के दौरान नंगे पैर और बुर्का पहनकर जाता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने महेंद्र पार्क निवासी देवेंद्र सिंह और जहांगीरपुरी निवासी भोजराम को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा इनकी गिरफ्तारी से सात मामलों को सुलझाने का दावा किया जा रहा है।