पश्चिम बंगाल का पर्यटक नगर के होटल कुनाल में मिला लहुलुहान, आत्महत्या की आशंका

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पश्चिम बंगाल का पर्यटक नगर के होटल कुनाल में मिला लहुलुहान, आत्महत्या की आशंका

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

लालकुआं। पश्चिम बंगाल से उत्तराखण्ड घुमने आया पर्यटक नगर के एक होटल के कमरे में लहुलुहान हालत में मिला। पुलिस ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल पर्यटक को डाॅ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। प्रथमदृष्टया पर्यटक द्वारा गला रेत कर आत्महत्या किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

मिली जानकारी के मुताबिक नगर के स्टेशन तिराहे पर स्थित होटल कुनाल में शुक्रवार की दोपहर दो बजे पश्चिम बंगाल से आए पर्यटक मयंक पाल पुत्र मोहन कुमार पाल उम्र 44 वर्ष ने एक कमरा किराए पर लिया। देर शाम पर्यटक के घर से होटल के रिसेप्शन में फोन आया कि पर्यटक फोन नहीं उठा रहा है। इसके बाद होटल प्रबंधन ने कमरे को खोलने के लिए दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई हरकत नहीं हुई जिसके बाद कारपेंटर बुलाकर कमरे का लाॅक निकलवाया और भीतर जाकर देखा तो शौचालय में पर्यटक लहूलुहान हालात में पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि पर्यटक के गले और हाथ में गहरे निशान बने हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

घटना की सूचना कोतवाली पुलिस और 108 को दी गई उसके बाद मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डी.आर. वर्मा व अन्य पुलिस कर्मियों ने होटल कर्मचारियों के सहयोग से गंभीर हालत में पर्यटक मयंक पाल को डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। होटल प्रबंधन द्वारा पर्यटक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  कर्ज़ चुकाने में असफल रहे पांच बेटियों के पिता ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिवार में मचा कोहराम

वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डी.आर. वर्मा के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि मयंक पाल अपने दो मित्रों के साथ उत्तराखण्ड घूमने आया था, उसके दोनों मित्र अल्मोड़ा के धार्मिक स्थलों में घूमने गए हुए हैं, जबकि मयंक आज रात को बाघ एक्सप्रेस से वापस कोलकाता को लौटने वाला था। वह मूल रूप से ग्राम बांगर रघुनाथपुर पश्चिम बंगाल का निवासी है।