कार नहर में गिरने से खुशियां बदलीं मातम में, नवजात समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर घायल, देखिए विडिओ…



कार नहर में गिरने से खुशियां बदलीं मातम में, नवजात समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर घायल

हल्द्वानी। हल्द्वानी में बुधवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवजात शिशु समेत एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे का शिकार हुआ परिवार अपनी कार से अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर वापस लौट रहा था। यह दुखद हादसा सुबह करीब 7 बजे हल्द्वानी मंडी समिति के गेट के सामने कैनाल नहर के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार ग्राम बरा, किच्छा (उधमसिंह नगर) निवासी रामा अपनी पत्नी निर्मला, तीन दिन के नवजात शिशु और अन्य परिवारजनों के साथ कार संख्या UK06 AX 8728 में सवार होकर सुशीला तिवारी अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद गांव लौट रहे थे। इसी दौरान राज पैलेस के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सीधी नहर में जा गिरी।
घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। नैनीताल फायर स्टेशन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार ने बताया कि कार नहर में गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके कारण उसमें फंसे लोगों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इस हृदयविदारक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में नीतू (34 वर्ष), कमला देवी (51 वर्ष), राकेश (32 वर्ष) और तीन दिन का नवजात शिशु शामिल है। जबकि घायल व्यक्तियों में रामा (27 वर्ष), रमेश (39 वर्ष) और वाहन चालक श्यामलाल (40 वर्ष) शामिल है, जिन्हें गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नवजात की मां निर्मला की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार पूरी तरह से टूट गया है। परिवार के तमाम लोग और रिश्तेदार हल्द्वानी पहुंचे हैं, जहां सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें