एक दर्जन से अधिक पीसीएस अधिकारियों के तबादले, विवेक कुमार राय बनाए गए एडीएम नैनीताल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

एक दर्जन से अधिक पीसीएस अधिकारियों के तबादले, विवेक कुमार राय बनाए गए एडीएम नैनीताल

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने आज मंगलवार को 15 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए। वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी विवेक कुमार राय नैनीताल के नए एडीएम होंगे। इससे पहले वे काशीपुर नगर निगम के नगर आयुक्त थे। विवेक कुमार राय काशीपुर के नगर आयुक्त बनने से पहले हल्द्वानी में एसडीएम के पद पर भी रह चुके हैं। विवेक राय को काफी तेज तर्रार अधिकारी माना जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरी आंख ने खोला राज, दो शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार

नैनीताल के एडीएम शिवचरण द्विवेदी को उधमसिंह नगर रुद्रपुर में ग्राम विकास संस्थान का निदेशक बनाया गया है।पीसीएस अधिकारी निर्मला को उधमसिंह नगर जिले का उप जिलाधिकारी बनाया गया है। रविंद्र बिष्ट को मंडी परिषद रुद्रपुर का उपनिदेशक बनाया गया है। जबकि गोपाल सिंह चौहान को प्रधान प्रबंधक शुगर मिल बाजपुर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

वहीं अनुराग आर्य को उप जिलाधिकारी चंपावत बनाया गया है। शालिनी नेगी को उप जिलाधिकारी उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई है। रोहन सिंह को उप जिलाधिकारी चमोली बनाया गया है। कुसुम चौहान को हरिद्वार का नया सिस्टम स्टेट बनाया गया है। संतोष कुमार पांडे को राज्य संपति विभाग में पोस्टिंग दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  कर्ज़ चुकाने में असफल रहे पांच बेटियों के पिता ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिवार में मचा कोहराम

पीसीएस अपूर्व सिंह को उप जिलाधिकारी देहरादून बनाया गया है। आकाश जोशी को उप जिलाधिकारी पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है। हिमांशु कफल्टिया को राजस्व आयोग में जिम्मेदारी दी गई है। आशीष चंद्र घिल्डियाल को शहरी विकास विभाग में संयुक्त निदेशक बनाया गया है। गौरव चटवाल को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।