उफानती नदी में फंसा वाहन, स्थानीय लोगों एवं एसडीआरएफ की मदद से बची चालक की जान

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उफानती नदी में फंसा वाहन, स्थानीय लोगों एवं एसडीआरएफ की मदद से बची चालक की जान

उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। ऐसे में उत्तरकाशी जिले से एक खतरनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक वाहन उफनती रिपन नदी में जा गिरा और चालक की जान पर बन आई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

उत्तरकाशी जिले के मोरी विकासखंड के लिवाड़ी-फीताड़ी सड़क मार्ग पर ये हादसा हुआ। भारी बारिश के कारण रिपन नदी उफान पर थी। इसी दौरान एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा और पानी के तेज बहाव में बहने लगा। वाहन में सिर्फ चालक ही मौजूद था, जिसने अपनी सूझबूझ से समय रहते सवारियों को पहले ही उतार दिया था।

वाहन के नदी में गिरते ही चालक राजू ने तुरंत गाड़ी की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाने की कोशिश की। बहाव बहुत तेज था, लेकिन वाहन बीच नदी में एक चट्टान के पास अटक गया। इस दौरान छत पर फंसे चालक ने मदद के लिए जोर-जोर से आवाज लगाई, उसकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रस्सियों की मदद से चालक को बचाने का प्रयास किया। वहीं सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों एवं एसडीआरएफ टीम के संयुक्त प्रयास से चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

इस हादसे में चालक राजू की सतर्कता और सूझबूझ के कारण समय पर सवारियों को उतार देने के कारण कई जानें बच सकीं। यदि वाहन में यात्री मौजूद होते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। इधर प्रशासन की ओर से लगातार यह अपील की जा रही है कि लोग बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचें और नदी-नालों से दूर रहें। बारिश के मौसम में सतर्कता बरते, किसी भी तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।