उत्तराखंड एसटीएफ व पुलभट्टा पुलिस ने 55 लाख की स्मैक के साथ यूपी के बड़े ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार
उत्तराखंड एसटीएफ व पुलभट्टा पुलिस ने 55 लाख की स्मैक के साथ यूपी के बड़े ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार
रूद्रपुर। उत्तराखंड एसटीएफ और उधमसिंह नगर जनपद के पुलभट्टा थाना पुलिस ने इस वर्ष की अब तक की प्रदेश में सबसे अधिक स्मैक की की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 537 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। जबकि दूसरा तस्कर फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने स्मैक तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
उधमसिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के द्वारा रूद्रपुर स्थित पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि कुमाऊँ एसटीएफ की टीम और पुलभट्टा थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्कर को बहेड़ी उत्तर प्रदेश बॉर्डर के नरेली रोड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार स्मैक तस्कर के कब्जे से 537 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम मुस्ताक पुत्र मिट्ठू हाल निवासी चंपावत और मूल निवासी पूरनपुर उत्तर प्रदेश बताया है। गिरफ्तार मुस्ताक अली के द्वारा यह भी बताया गया कि उसका एक साथी अकबर निवासी फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। दोनों स्मैक तस्करों के द्वारा उत्तर प्रदेश से स्मैक की खेप को लाकर उत्तराखंड के चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर जनपद में सप्लाई की जाती थी। उन्होंने बताया की एसटीएफ और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरे तस्कर की तलाश जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड में इस वर्ष कि अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी पुलभट्टा थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम के द्वारा की गई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एएनटीएफ कुमायूँ युनिट के निरीक्षक पावन स्वरूप, उ0नि0 विपिन चन्द्र जोशी, मुख्य आरक्षी संजय कुमार, मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान, आरक्षी अमरजीत सिंह, आरक्षी राजेंद्र सिंह महरा, आरक्षी नवीन कुमार, मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कंनवाल (सर्विलांस)
किशन चंद्र तथा पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल रविकांत शुक्ला शामिल थे।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अपने कार्यालय का नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से 0135-2656202,
9412029536 नंबर पर संपर्क करें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें