उत्तराखंड : कार्यमंत्रणा समिति में विपक्षी सदस्यों की उपेक्षा पर नेता प्रतिपक्ष आर्य व विधायक प्रीतम का इस्तीफा
उत्तराखंड : कार्यमंत्रणा समिति में विपक्षी सदस्यों की उपेक्षा पर नेता प्रतिपक्ष आर्य व विधायक प्रीतम का इस्तीफा
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही 6 फरवरी की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
सदन के पहले दिन की कार्यवाही के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में सदन की कार्यवाही को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विपक्षी विधायक प्रीतम सिंह ने कार्य मंत्रणा समिति की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद विपक्ष के ये दोनों नेता बैठक से बाहर निकल आये।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा सदन की कार्यवाही नियमों से संचालित होती है। उत्तराखंड की कार्य संचालन नियमावली है। उसकी अनदेखी लगातार भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार कर रही है।
सरकार कल जो यूसीसी विधेयक सदन के पटल पर रखने जा रही है। उसके अध्ययन को लेकर लगातार विपक्ष समय मांग रहा है जिससे विपक्ष के विधायक यूसीसी पर होने वाली चर्चा में भाग ले सकें। लेकिन सरकार अपने संख्या बल के आधार पर कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में भी दबाव बनाती है।
उनका कहना है कि कल सुबह सदन के पटल पर यूसीसी विधेयक को पेश करेगी उसके बाद चर्चा करेगी। साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा भाजपा सरकार लोकतंत्र को नहीं समझ रही है। लिहाजा भाजपा सरकार संवैधानिक मूल्यों की हत्या कर रही है। भाजपा संख्या बल के आधार पर कार्य संचालन नियमावली और विधानसभा की परंपराओं की अनदेखी कर रही है जो विपक्ष को स्वीकार नहीं है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें