उत्तराखंड : कांग्रेस ने बागीयों को किया निष्कासित, पढ़िए कौन-कौन हुए बाहर

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : कांग्रेस ने बागीयों को किया निष्कासित, पढ़िए कौन-कौन हुए बाहर

देहरादून। निकाय चुनाव को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के बागी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर अब सख्ती बरती शुरू कर दी है। कमेटी ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले कांग्रेसजनों व पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पार्टी नेताओं को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तराखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, यथावत होंगे निकाय चुनाव

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह ने बताया कि रुड़की में मेयर पद के खिलाफ अपनी पत्नी को बागी के रूप में चुनाव लड़ा रहे पूर्व मेयर यशपाल राणा, रुद्रप्रयाग से बागी उम्मीदवार संतोष रावत, ऊखीमठ से बागी उम्मीदवार कुब्जा धर्मवाण, नगर पालिका बागेश्वर से बागी कवि जोशी, कोटद्वार में बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह रावत, ऋषिकेश नगर निगम में बागी उम्मीदवार दिनेश चन्द मास्टर और महेन्द्र सिंह, चमोली जनपद के गौचर से बागी उम्मीदवार सुनील पंवार, कर्णप्रयाग से गजपाल लाल सैनी, अनिल कुमार व अनीता देवी, गैरसैंण से पुष्कर सिंह रावत, पीपलकोटी से आरती नवानी, टिहरी के नगर पालिका चंबा से बागी प्रीति पंवार, घनसाली से विनोद लाल शाह और नगर पालिका टिहरी से भगत सिह नेगी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। सभी को पार्टी से छह साल के लिए निष्कसित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां बाघ पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने आए वनकर्मी को आक्रोशित ग्रामीणों ने पीटा, पढ़िए डीएफओ ने क्या कहा

उन्होंनै बताया कि इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए केंद्रीय नेतृत्व से आग्रह किया गया है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को संस्तुति की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां कैबिनेट मंत्री के बेटे के खिलाफ मुकदमा, दो संरक्षित प्रजाति के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला

वहीं प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक अनुशासित संगठन है। इसमें यदि अनुशासनहीनता होती है तो उसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।