उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट : 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट : 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे आज बृहस्पतिवार को जारी कर दिए गए। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बोर्ड सभागार में सुबह 11 बजे परीक्षाफल जारी किया। बोर्ड सचिव डॉ0 नीता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट एक साथ घोषित हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : वन क्षेत्राधिकारी के खिलाफ वन कर्मियों ने खोला मोर्चा, गाली-गलौज और अश्लील हरकतों के लगाए आरोप

उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में

प्रथम- शुशांत चन्द्रवंशी टिहरी गढ़वाल,
द्वितीय- आयुष सिंह रावत, रोहित पांडेय
तृतीय- कुमारी शिल्पी, शौर्य।

जबकि इंटरमीडिएट में

प्रथम- तन्नू चौहान जसपुर,
द्वितीय- हिमानी उत्तरकाशी,
तृतीय- राज मिश्रा सितारगंज रहे।

परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresult.nic.in में देख सकते हैं। इसके अलावा ubse.uk.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा स्टार प्रचारक मोहित नाथ गोस्वामी ने केदारनाथ उपचुनाव व उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

बताते चलें कि इस साल प्रदेश भर के 2,59,439 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी, बेसब्री से परीक्षाफल के नतीजे आज नतीजे जारी कर दिये गये हैं। हाईस्कूल में एक लाख 32 हजार और इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक लाख 27 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
उत्तराखंड में 16 मार्च से 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुईं, जो 6 अप्रैल तक चलीं। 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। प्रदेश में 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं को 4500 शिक्षकों द्वारा प्रदेश भर के 29 मूल्यांकन केंद्र पर जांचा गया।