बारात घर में चिकन-मटन पर लगाई गई अस्थाई रोक को तत्काल निरस्त करने की मांग, कई दर्जन क्षेत्रवासियों ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बारात घर में चिकन-मटन पर लगाई गई अस्थाई रोक को तत्काल निरस्त करने की मांग, कई दर्जन क्षेत्रवासियों ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
लालकुआँ। यहाँ अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक में स्थित बारात घर में शादी समारोह आदि में चिकन-मटन की व्यवस्था को सुचारू करने के लिए क्षेत्र वासियों ने एक हस्ताक्षरित ज्ञापन नगर पंचायत लालकुआँ के अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह को सौंपा। ज्ञापन में नगर के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक स्थित बारात घर में शादी समारोह आदी में चिकन-मटन मांस पर लगाई गई अस्थाई रोक को तत्काल हटाए जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि अंबेडकर नगर स्थित बारात घर आर्थिक रूप से कमजोर हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था और इसका लाभ वर्तमान तक हर वर्ग के लोग पूर्ण रूप से उठा रहे हैं। परंतु कुछ तथाकथित लोगों द्वारा डॉ0 बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा की आड़ लेकर बारात घर में शादी समारोह में चिकन-मटन परोसे जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है जिसका सीधा असर क्षेत्र के गरीब तबके के लोगों पर पड़ रहा है।
ज्ञापन में कहा कि कुछ दिन पूर्व लालकुआँ के कुछ तथाकथित लोगों द्वारा बारात घर में शादी समारोह आदि में चिकन-मटन परोसे जाने का विरोध करते हुए नगर पंचायत को ज्ञापन दिया गया था। उक्त लोगों का कहना था कि बारात घर में बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा है जिसका अपमान होता है। चुनाव आचार सहित लागू होने की वजह से अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह ने फिलहाल बारात घर में चिकन-मटन परोसे जाने पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है।
वहीं नगर पंचायत बारात घर की पूर्व में शादियों की एडवांस बुकिंग करा चुके लोगों समेत क्षेत्र के तमाम लोगों को उक्त पाबंदी के कारण तमाम दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में कई दर्जन क्षेत्र वासियों समेत नगर के तमाम गणमान्य लोगों ने आज बृहस्पतिवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में लिखा गया है कि बारात घर में स्थित बाबा साहब डाॅ. अंबेडकर जी की प्रतिमा को नगर पंचायत द्वारा चारों तरफ से कवर कर रखा है। शादी समारोह आदि में मटन-चिकन परोसने का कार्य प्रतिमा से काफी दूर होता है। ऐसे में कुछ तथाकथित लोगों द्वारा अपनी राजनीति चमकाने के उद्देश्य से नगर पंचायत में आपत्ति दर्ज कराई गई। जिसका सीधा-सीधा असर नगर के आर्थिक रूप से कमजोर हर वर्ग के लोगों पर पड़ेगा, साथ ही इससे नगर पंचायत की होने वाली आय पर भी असर होगा। इसलिए उक्त आपत्ति को तत्काल निरस्त कर पूर्व की भांति बारात घर में शादी समारोह आदि में चिकन-मटन की व्यवस्था सुचारू रखना अति आवश्यक है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि क्योंकि पूर्व में नगर पंचायत द्वारा बारात घर में शादियों की कई बुकिंग हो चुकी हैं और उन शादी समारोह आदि में मटन-चिकन इत्यादि बनाए जाने का प्रबन्ध किया जा चुका है। ऐसे में तथाकथित आपत्तिकर्ताओं की आपत्ति तत्काल निरस्त किया जाना हर समाज के हित में आवश्यक है।
वहीं ज्ञापन देने वालों में नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन पांडे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविशंकर तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी फिरोज खान, जामा मस्जिद के सदर सफी अहमद, राहुल कश्यप, बबलू, ठाकुर रवि, बिस्मिल खान, सईद सिद्दीकी, सलमान शाह, नसीम अहमद, मुन्ने खान, मो. इस्माईल, मसरूर अहमद, शमीम अहमद, मोइन खान, रिहान खान, नहिम सिद्दीकी, मो. अलीम समेत कई दर्जन लोग शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें