उत्तरांचल औषधि व्यवसाय महासंघ उत्तराखंड की इकाई केमिस्ट एण्ड ड्रग्स एसोसिएशन नैनीताल के निर्विरोध जिला अध्यक्ष मनोनीत किए गए वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार सेतिया, गणमान्य लोगों ने दी बधाई

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तरांचल औषधि व्यवसाय महासंघ उत्तराखंड की इकाई केमिस्ट एण्ड ड्रग्स एसोसिएशन नैनीताल के निर्विरोध जिला अध्यक्ष मनोनीत किए गए वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार सेतिया, गणमान्य लोगों ने दी बधाई

हल्द्वानी। लालकुआं क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार सेतिया को उत्तरांचल औषधि व्यवसाय महासंघ उत्तराखंड की इकाई केमिस्ट एण्ड ड्रग्स एसोसिएशन नैनीताल का निर्विरोध जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन सिन्दूर के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर : पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र रिद्धिम अग्रवाल

उत्तरांचल औषधि व्यवसाय महासंघ उत्तराखंड की इकाई केमिस्ट एण्ड ड्रग्स एसोसिएशन नैनीताल के लिए राजकुमार सेतिया (लालकुआं) जिलाध्यक्ष, गोपाल सिंह अधिकारी (गोरापड़ाव) महामंत्री और इकरार हुसैन (रामनगर) को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

प्रदेश चुनाव अधिकारी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक जनक जोशी और सह चुनाव अधिकारी चंद्रशेखर दानी की मौजूदगी में यहां एक बैंक्वेट हॉल में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिले की यूनिट नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी और लालकुआं के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य कोषाधिकारी और एकाउंटेंट को 1 लाख से अधिक की रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

वहीं निर्विरोध चुने जाने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार सेतिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दवा व्यापारियों की जो भी समस्याएं होंगी, उन्हें ड्रग विभाग से समन्वय बनाकर दूर करने का प्रयास किया जायेगा और सभी को साथ लेकर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए काम किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  एनयूजे-आई रामनगर इकाई के नगर अध्यक्ष बने डॉ. जफर सैफी, चन्द्रशेखर जोशी को नगर महासचिव की जिम्मेदारी

इधर वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार सेतिया को अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।