केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ‘हमारे शिक्षक हमारा अभिमान’ कार्यक्रम में शिक्षा एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 100 से अधिक शिक्षकों को किया सम्मानित
रुद्रपुर। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम रुद्रपुर एवं डिटॉल हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम के संयुक्त तत्वाधान में नगर निगम सभागार में आयोजित ‘हमारे शिक्षक हमारा अभिमान’ कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शिक्षा, स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 100 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बाबू मजूमदार, रश्मि शर्मा, सरला अदलखा, रमा गंगवार, संदीप धीर, मोहम्मद हनीफ, अजीत कुमार मिश्रा, कैलाश वर्मा, विकास अग्रवाल, अमिता सिंह, रवि मोहन, पुष्पा टम्टा, दीपक वर्मा सहित 100 से अधिक शिक्षकों को मंच पर सम्मानित किया गया।
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा शिक्षक समाज के निर्माता हैं और शिक्षा से बेहतर भविष्य का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक ही देश में आदर्श नागरिक का निर्माण करता है। उन्होंने कहा शिक्षकों के बिना समाज अधूरा है। उन्होंने डिटॉल द्वारा प्रायोजित हाइजिन ओलंपियाड की तारीफ करते हुए उत्तराखंड के प्रबंधक सैयद अली नकवी की सराहना की। इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्य को ध्यान में रखते हुए बच्चों को गहन चिंतन से छात्र-छात्राओं को पढ़ाते है और बढ़ते हुए भारत की नई नींव में यह विकसित छात्र अपना पूर्ण सहयोग दे पाएंगे। मंच का सफल संचालन हरीश दनाई एवं धीरेंद्र पांडे के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, खंड शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही, चंद्रसेन कोली आदि उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें