बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 15 लोगों की मौत, 30 गंभीर घायल
बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 15 लोगों की मौत, 30 गंभीर घायल
कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलटने से उसमें सवार सात बच्चे और आठ महिलाओं सहित पन्द्रह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 30 लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार उक्त लोग पूर्णिमासी के अवसर पर कासगंज की पटियाली के कादरगंज गंगा घाट पर स्नान करने जा रहे थे। इसी दौरान थाना दरियावगंज पटियाली मार्ग पर ग्राम गढ़ई के निकट यह सड़क हादसा हो गया।
इस हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी ने इस हादसे पर दुख जताया है और घायलों के मुफ्त इलाज के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के आदेश दिए हैं। साथ ही घायलों को पचास हजार रूपये की मदद के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये मुआवजा देने के निर्देश जारी किए गए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें