उधमसिंह नगर : जंगल में गए ग्रामीण को बाघ ने बनाया अपना निवाला, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर : जंगल में गए ग्रामीण को बाघ ने बनाया अपना निवाला, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

खटीमा। उधमसिंह नगर के खटीमा के सुरई रेंज में झाड़ू की सीक बीनने गए ग्रामीण पर बाघ ने अचानक हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया। तत्काल मौके पर पहुंचे वन कर्मियों को बाघ के मुंह से ग्रामीण का शव छुड़ाने के लिए 25 राउंड फायरिंग करनी पड़ी। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के पीलीभीत न्यूरिया हुसैनपुर महोफ गांव के 52 वर्षीय हरनंदन पुत्र मूलचंद अपनी पत्नी नन्नी देवी एवं दो अन्य लोगों के साथ सुरई रेंज में कक्ष संख्या 47बी में सीक बीनने गया था। रविवार को करीब 12 बजे अचानक बाघ ने हरनंदन के ऊपर हमला बोल दिया और उसे खींच कर जंगल में ले गया। इससे बदहवास उसकी पत्नी नन्ही देवी जंगल से गांव की ओर चीखती पुकारती दौड़ पड़ी और इस घटना की सूचना उसके द्वारा वन विभाग के वाचर जागन को दी गई।
बाघ के हमले की घटना की खबर से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। वहीं वाचर ने सूचना रेंज अधिकारी आरएस मनराल को दी। जिस पर रेंजर तत्काल डिप्टी रेंजर सतीश रेखाड़ी, वन दारोगा अजमत खान एवं अन्य वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और हरनन्दन को ढूंढने के लिए बख्तरबंद ट्रैक्टर मंगाया गया। इस दौरान जंगल के दो सौ मीटर अंदर बाघ हरनंदन के साथ नजर आया। बाघ को हरनन्दन के पास से हटाने के लिए वन कर्मियों को 25 राउंड फायरिंग करनी पड़ी तब कहीं जाकर दो घंटे बाद हरनंदन को बाघ के कब्जे से मुक्त किया गया। परंतु तब तक हरनन्दन की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना सत्रह मील पुलिस चौकी को दी गई। पुलिस ने पंचनामा भरने की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही रेंज अधिकारी आरएस मनराल ने बताया की घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। पीड़ित को जो उचित मुआवजा है वह स्वजनों को दिए जाने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अकेले जंगल में ना जाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस का छापा, 40 लड़के व 17 लड़कियों समेत भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब बरामद

रिपोर्ट- मो0 युसुफ