उधमसिंह नगर के जिला पंचायत राज अधिकारी एक लाख की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार, घर से भी लाखों रूपये की नगदी बरामद

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर के जिला पंचायत राज अधिकारी एक लाख की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार, घर से भी लाखों रूपये की नगदी बरामद

हल्द्वानी। कुमाऊँ मण्डल हल्द्वानी विजिलेंस की टीम ने जनपद उधमसिंह नगर के जिला पंचायत राज अधिकारी को एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भ्रष्टाचार के विरूद्ध मुहिम के अन्तर्गत जारी किये गये टोल फ्री नम्बर 1064 में प्राप्त शिकायत पर निदेशक सतर्कता उत्तराखण्ड के आदेश पर गुरूवार को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा (आईपीएस) के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी अनिल मनराल के पर्यवेक्षण में विजिलेंस टीम ने निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में शिकायतकर्ता की शिकायत पर जिला पंचायत राज अधिकारी जनपद ऊधमसिंह नगर रमेश चन्द्र त्रिपाठी पुत्र गंगा प्रसाद त्रिपाठी हॉल निवासी क्वार्टर 05 आफिसर्स कालोनी विकास भवन के पीछे रूद्रपुर जनपद ऊधमसिंह नगर को स्मार्ट बाजार रूद्रपुर की पार्किग में शिकायतकर्ता से एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ऊधमसिंह नगर जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी एक सप्लायर से भुगतान के बदले रिश्वत मांग रहे थे। कुमाऊँ सेक्टर की विजिलेंस टीम द्वारा उन्हें एक लाख रूपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा गिरफ्तार जिला पंचायत राज अधिकारी के घर से भी 20 लाख रूपये कैश बरामद हुआ है। गिरफ्तार रमेश चंद्र त्रिपाठी 2005 बैच के अधिकारी हैं।
विजिलेंस टीम ने एसपी विजिलेंस प्रह्लाद मीणा और सीओ अनिल मनराल के नेतृत्व में उक्त भ्रष्टाचारी अधिकारी को पकड़ा गया है। विजिलेंस टीम में इंस्पेक्टर ललिता पांडे, मनोहर सिंह दसौनी, विजोर कुमार यादव, हेम चन्द्र पांडे, हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह बोहरा, नवीन कुमार व गिरीश चंद्र जोशी शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  यहां गूगल मैप के सहारे चल रही कार अधूरे पुल पर जा चढ़ी, नीचे गिरकर कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत