ऊधमसिंह नगर : जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने किया निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरीक्षण



ऊधमसिंह नगर : जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने किया निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरीक्षण
रूद्रपुर। ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कोषागार के निकट संस्कृति विभाग का 609-86 लाख की लागत से निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था पेयजल निगम के अभियंता को श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्याें में तेजी लाते हुए आगामी दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।
सहायक अभियंता पेयजल निगम ने बताया कि भूतल में ऑडिटोरियम में मंच के साथ ही 250 सीट क्षमता का ऑडिटोरियम बनाया जा रहा है, जिसमें 04 कक्ष, 02 शौचालय, 01 वीआईपी कक्ष, 01 कार्यालय कक्ष बनाये जा रहे हैं तथा प्रथम तल में 04 कक्ष व 02 शौचालय बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि ऑडिटोरियम का फिनिसिंग कार्य गतिमान है माह दिसम्बर तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने ऑडिटोरियम पोर्च को ठीक करने व छत व शौचालयों के डाउन पाईपों को दीवारों के भीतर करने के निर्देश दिये ताकि बाहर दिखाई न दें। साथ ही उन्होंने ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक पेंटिंग, होर्डिग्स लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारी व जिला पर्यटन अधिकारी को नियमित ऑडिटोरियम के कार्याें का निरीक्षण करने के निर्देश मौके पर दिये।
निरीक्षण के दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, सहायक अभियंता पेयजल निगम बीसी जोशी व अवर अभियंता आदि मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें