उधमसिंह नगर : माह के प्रत्येक मंगलवार को काशीपुर में जनसुनवाई करेंगे एसएसपी मणिकांत मिश्रा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर : माह के प्रत्येक मंगलवार को काशीपुर में जनसुनवाई करेंगे एसएसपी मणिकांत मिश्रा

रूद्रपुर। पीड़ितों को न्याय पाने के लिए अब काशीपुर क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय रूद्रपुर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा अब हर मंगलवार को एसपी सिटी काशीपुर के डिजाइन सेंटर स्थित ऑफिस में जन सुनवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में उप जिलाधिकारी ने किया संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, बचाव हेतु बनाई रणनीति

बता दें कि एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने जब से जनपद उधमसिंह नगर का पदभार ग्रहण किया है, तब से लगातार आमजन की समस्याओं को दूर करने और पीड़ितों को त्वरित न्याय देने के प्रयास में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस किया गिरफ्तार

इसी क्रम में एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा काशीपुर क्षेत्र के दूर-दराज के गांव में रहने वाले पीड़ित आमजन, व्यक्ति, महिलाएं व सीनियर सिटीजन जो किन्हीं कारणों से पुलिस कार्यालय रूद्रपुर में नहीं आ पाते, उनकी सुख-सुविधा का ध्यान रखते हुए प्रत्येक मंगलवार को पुलिस अधीक्षक काशीपुर के मुरादाबाद रोड डिजाइन सेंटर स्थित कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक जन सुनवाई कर आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।