डौली रेंज वन विश्राम भवन परिसर से चंदन के दो पेड़ चोरी, गहरी नींद में सोता रहा वन महकमा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

डौली रेंज वन विश्राम भवन परिसर से चंदन के दो पेड़ चोरी, गहरी नींद में सोता रहा वन महकमा

लालकुआं। लालकुआं स्थित डौली रेंज के वन विश्राम भवन परिसर से चंदन के दो विशालकाय पेड़ चोरी हो गए। बताया जा रहा है कि बीती रात्रि चंदन तस्कर इन पेड़ों को काट कर ले गए। यह मामला सामने आते वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इधर वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं इस मामले में सबसे हैरानी की बात यह है कि जिस वन विभाग के विश्राम भवन से चंदन के पेड़ काटे गए हैं उसके साथ ही रेंज कार्यालय तथा वन कर्मियों के आवासीय परिसर भी हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि वन विभाग की नाक के नीचे से लकड़ी तस्कर विशालकाय चंदन के पेड़ों को काटकर ले गए और वन कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी जो वन कर्मियों की बड़ी लापरवाही को दर्शा रहा है। फिलहाल वन विभाग द्वारा इस मामले में मुक़दमा दर्ज कर जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
बरहाल वन विभाग द्वारा आए दिन वनों की सुरक्षा के तमाम दावों के बीच लालकुआं स्थित वन विभाग के वन विश्राम भवन परिसर से तस्कर चंदन के बेशकीमती पेड़ों को काटकर ले जाते हैं और वहां आसपास निवास करने वाले वन कर्मियों इसकी भनक तक नहीं लगती है। जो अपने आप में बड़ा सवाल है। लोगों का कहना है कि लकड़ी तस्कर जब वन विश्राम भवन परिसर से ही चंदन के पेड़ों को काटकर ले जाने का दुस्साहस कर सकते हैं तो ऐसे में वन विभाग के वनों की सुरक्षा के तमाम दावे बेमानी हैं। वहीं इस मामले में वन कर्मियों की मिलीभगत की भी संभावना जताई जा रही है।