गदरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
गदरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
रूद्रपुर। गदरपुर पुलिस ने तीन किलो से अधिक अफीम के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तों से तस्करी में प्रयुक्त वाहन एक्सयूवी 300 रंग सफेद व 21 हजार 8 सौ रूपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस टीम हेतु डीआईजी कुमाऊं रेंज ने 5,000 रुपये तथा एसएसपी द्वारा 2,500 रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीती सांय नवाबगंज रोड पर चेकिंग के दौरान एक वाहन एक्सयूवी 300 रजिस्ट्रेशन नम्बर UK 06 BF 1900 को रोका और संदेह होने पर विधिनुसार क्षेत्राधिकारी के समक्ष चैक किया। उक्त वाहन की ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति व बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्तियों को वाहन से उतारवाकर नाम पता पूछते हुए इनकी तलाशी ली तो इनमें से एक ने अपना नाम गुरबाज सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह बताया इसके पास से तलाशी में कुल 21 हजार 5 सौ रूपये नकद व 02 एन्ड्रायड मोबाइल फोन ओपो कम्पनी के बरामद हुए व बगल वाली सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सरबजीत सिंह उर्फ हनी पुत्र पलविन्दर बताया। इसकी तलाशी में इसके पास से तीन सौ रूपये नकद बरामद हुए। साथ ही उक्त कार की डिक्की से 3.002 किलोग्राम अफीम बरामद हुई है। अभियुक्तों के कब्जे की कार से भारी मात्रा में अफीम की बरामदगी होने के आधार पर थाना गदरपुर पर धारा 8/18/60 NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बरामद अफीम की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग तीस लाख रूपये बताई जा रही है। अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें