मुख्यमंत्री धामी की सभा में जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत, दो दर्जन बच्चों समेत शिक्षक घायल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री धामी की सभा में जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत, दो दर्जन बच्चों समेत शिक्षक घायल

खटीमा। यहां सीमेंट से लदे ट्रक ने एक स्कूल बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद स्कूल बस और ट्रक दोनों सड़क किनारे पलट गये। इस हादसे में स्कूली बच्चों सहित लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गये। हादसे के बाद घायल बच्चों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस हादसे में एक शिक्षक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और घायलों का हाल जाना।

यह भी पढ़ें 👉  फिल्म "धरती म्यर कुमाऊं की" ने मचाई धूम, युवाओं में फिल्म देखने की मची जबरदस्त होड़

बताया जा रहा है कि रविवार सुबह बिगराबाग के पास हाईवे पर मुख्यमंत्री की सभा में शामिल होने जा रहे बच्चों की एक स्कूल बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गये। घटना से बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गयी। हादसे में बस में सवार बाईस से अधिक बच्चे घायल हो गये। साथ ही एक अध्यापक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इस हादसे के दौरान ट्रक चालक सीमेंट के कट्टों के नीचे दब गया। उसे बमुश्किल बाहर निकाला गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस पर अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा स्टार प्रचारक मोहित नाथ गोस्वामी ने केदारनाथ उपचुनाव व उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

घटना की सूचना पर तहसीलदार हिमांशु जोशी, पटवारी नवनीत चौहान सहित प्रशासन के लोग भी पहुंच गये। नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक बी पी सिंह ने बताया कि कुल बीस घायल लोग अस्पताल लाए गए हैं। फिलहाल चिकित्सक टीम द्वारा सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है और भर्ती सभी घायलों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। वहीं घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और घायलों का हाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिये।