जयपुर में पत्रकारों का दो दिवसीय महाकुंभ शनिवार से शुरू, उत्तराखंड से एनयूजे-आई प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार के नेतृत्व में बड़ी तादाद पत्रकार हुए रवाना

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

जयपुर में पत्रकारों का दो दिवसीय महाकुंभ शनिवार से शुरू, उत्तराखंड से एनयूजे-आई प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार के नेतृत्व में बड़ी तादाद पत्रकार हुए रवाना

पंतनगर। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से सम्बद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जयपुर में 26, 27 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय महाधिवेशन में भाग लेने के लिए उत्तराखंड से पत्रकारों का एक बड़ा दल पंतनगर हवाई अड्डे से रवाना हुआ। पत्रकार नयी दिल्ली से जयपुर जायेंगे।
वरिष्ठ पत्रकार आरडी खान ने बताया कि अधिवेशन में आज की पत्रकारिता के समक्ष आ रही चुनौतियों तथा उनके समाधान पर चर्चा होगी। इस महा अधिवेशन में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, शनिधाम पीठाधीश्वर दाती महाराज व वरिष्ठ पत्रकारगण विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे। देशभर से डेढ़ हजार से अधिक पत्रकार इस सम्मेलन में भाग लेगें।
पत्रकारों के इस महाकुंभ का आयोजन 26 व 27 अगस्त को जयपुर के निम्स मेडिकल यूनिवर्सिटी के सभागार में होगा। इससे पहले लगभग तीन दशक पूर्व 1995 में तीन दिवसीय अधिवेशन में भी डेढ़ हजार से अधिक पत्रकार शामिल हुए थे।
इस दो दिवसीय अधिवेशन में महानगर टाइम्स के संपादक गोपाल शर्मा, फर्स्ट इंडिया के सीईओ और एडिटर पवन अरोड़ा विशिष्ट अतिथि होंगे। सत्र की अध्यक्षता एनयूजेआई के अध्यक्ष रास बिहारी करेंगे।
जयपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखंड से एनयूजे-आई के प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार, उपाध्यक्ष आरडी खान, प्रेस प्रवक्ता डॉ0 जफर सैफी, आय व्यय निरीक्षक दलीप गड़िया, संरक्षक कैलाश सहगल, कैलाश जोशी, दिनेश जोशी, प्रवीण चोपड़ा, मनोज लोहनी, भगवान सिंह गंगोला, नवीन जोशी, कमल श्रीवास्तव, प्रमोद बमेटा, सुनील श्रीवास्तव, मोहन राजपूत, गिरीश गोस्वामी, राजेंद्र अधिकारी, सुशील खत्री, शेर सिंह समेत तमाम पत्रकार रवाना हुए।