लालकुआं में निकली “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा”, देशभक्ति के नारों से गूंज उठा नगर

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं में निकली “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा”, देशभक्ति के नारों से गूंज उठा नगर

लालकुआं। “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के बाद आज लालकुआं में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” निकाली गई। मां अवंतिका मंदिर से शुरू होकर शहीद स्मारक तक निकाली गई इस यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया। “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से पूरा वातावरण देशप्रेम के रंग में रंग गया।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस ने पंचायत चुनाव के लिए कसी कमर, नैनीताल जिले के सभी क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए प्रभारी

“तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” में शामिल लोगों ने शहीदों के बलिदान और सेना के पराक्रम को याद करते हुए देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस आयोजन के सफल संचालन में पुलिस, वन विभाग और अर्धसैनिक बलों की भूमिका सराहनीय रही।

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग ने 22 हेक्टेयर भूमि खाली कराई, 18 गुज्जर परिवारों को किया बेदखल

इस यात्रा में मुख्य रूप से सांसद अजय भट्ट, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का, भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी, पवन चौहान, लालचंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी (लालकुआं), नवीन पपोला (बिन्दुखत्ता), रोहित दुम्का (हल्दुचौड़), राजकुमार सेतिया, मनोज गुप्ता, महिला नेत्री तारा पांडेय व सेंचुरी पेपर मिल के एसके बाजपेई समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए।