शौर्य, एकता और आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक बनी तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा, मुख्यमंत्री धामी हुए शामिल



शौर्य, एकता और आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक बनी तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा, मुख्यमंत्री धामी हुए शामिल

हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में शनिवार को हल्द्वानी में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक विजय को समर्पित थी। यात्रा की शुरुआत मिनी स्टेडियम हल्द्वानी से हुई और समापन शहीद पार्क में श्रद्धांजलि अर्पण के साथ हुआ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी और ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले बहादुर सैनिकों को नमन किया। उन्होंने कहा भारत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि हम आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम हैं।
मुख्यमंत्री ने देश की सैन्य शक्ति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत अपनी सीमाओं की रक्षा अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक और मेड इन इंडिया हथियारों से कर रहा है। उन्होंने कहा अब भारत गोली का जवाब गोली से देने में देर नहीं करता, बल्कि सीधा एक्शन करता है। ऑपरेशन सिंदूर इसका सशक्त उदाहरण है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड वीरभूमि है, जहां लगभग हर परिवार देश सेवा से जुड़ा है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से सेना व सुरक्षा बलों की प्रेरणा लेकर राष्ट्रसेवा के लिए आगे बढ़ने का आह्वान किया।
यात्रा में हज़ारों की संख्या में स्थानीय नागरिक, पूर्व सैनिक, युवा और मातृशक्ति शामिल हुए। सभी ने हाथों में तिरंगा थामकर भारत की एकता और शक्ति का प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री ने पहलगाम हमले की याद दिलाते हुए कहा कि निर्दोष सैलानियों की हत्या के बाद देश के जनमानस में उपजे आक्रोश को प्रधानमंत्री ने गंभीरता से लिया और सेना को खुली छूट देकर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट करने का साहसिक निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने चार दिनों के भीतर आतंकियों और उनके समर्थकों को ऐसा सबक सिखाया कि पाकिस्तान को संघर्ष विराम की अपील करनी पड़ी।
भावुक होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखंड के हर पांचवें सैनिक की उपस्थिति देश की सीमाओं पर है। मैं स्वयं एक सैनिक पुत्र हूं, और वीर जवानों के बलिदान को देखकर गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है, तो वहीं आंखें भी नम हो जाती हैं।
इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, मेयर गजराज बिष्ट, जिला पंचायत प्रशासक बेला तोलिया, समेत अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर कमिश्नर दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, डीएम वंदना सिंह व एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने उनका स्वागत किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें