उत्तराखंड में आज से बदलेगा मौसम का मिज़ाज, बारिश के साथ आंधी तूफान का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में आज से बदलेगा मौसम का मिज़ाज, बारिश के साथ आंधी तूफान का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी के चलते भीषण गर्मी का दौर जारी है जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 23 मई देर शाम से 26 मई तक पूरे राज्य में हल्की बारिश, तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि तथा चारधाम इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 24 और 25 मई को ऑरेंज अलर्ट रखा गया है क्योंकि इन दो दिनों में पूरे राज्य में हल्की बारिश और चारधाम इलाकों में बर्फबारी के साथ राज्य में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। उन्होंने बताया कि 26 मई तक राज्य में तापमान 3 से 4 डिग्री नीचे गिरेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 23 मई को राज्य के जनपदों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया।
साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 24 और 25 मई को राज्य के जनपदों में गरज चमक के साथ बारिश ओलावृष्टि बिजली गिरने के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी तेज झक्कड़ हवाएं चलने की संभावना जताई है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया है तथा लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और आम लोगों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जब तेज हवाएं और आंधी चलेगी तो वह अपनी यात्रा स्थगित रखें क्योंकि पत्थरों के गिरने के साथ ही पेड़ों के गिरने की संभावना बनी हुई है।
वहीं 30 मई से तापमान में बढ़ोतरी होगी जिसके कारण लोगों को एक बार फिर से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।