यहां एसपी को देख अपने ही थाने की दीवार कूदकर भागा इंस्पेक्टर, स्मैक तस्करों से ली थी रिश्वत, कमरे से दस लाख कैश बरामद

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

यहां एसपी को देख अपने ही थाने की दीवार कूदकर भागा इंस्पेक्टर, स्मैक तस्करों से ली थी रिश्वत, कमरे से दस लाख कैश बरामद

फोटो- रिश्वतखोर इंस्पेक्टर रामसेवक

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली अनुराग आर्य लापरवाह और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। पिछले दो महीने के अन्दर दर्जनों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सस्पेंशन की कार्रवाई की जा चुकी है। बावजूद इसके कई पुलिस वालों के चाल-चलन में कोई बदलाव होता दिखाई नहीं दे रहा है। अब फरीदपुर थाने के रिश्वतखोर इंस्पेक्टर रामसेवक ने सात लाख रुपये की रिश्वत लेकर स्मैक के दो आरोपियों को थाने से छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  यहां फैक्ट्री में गैस रिसाव से 03 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती

जानकारी मिलने पर एसपी दक्षिण मानुष पारीख थाने पहुंचे। एसपी पारिख को देखकर इंस्पेक्टर थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया। एसपी ने रिश्वतखोर इंस्पेक्टर के कमरे का ताला तोड़कर करीब 10 लाख रुपये का कैश बरामद किया है। सीओ फरीदपुर की ओर से कोतवाली में इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

फोटो- एसएसपी अनुराग आर्य

वहीं एसएसपी अनुराग आर्य ने भ्रष्टाचार के आरोपी इंस्पेक्टर रामसेवक को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमें गठित की गई हैं। आरोपी इंस्पेक्टर एक भाजपा विधायक का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां पोस्टमार्टम के बाद भी जिंदा हुआ मृतक, चिता पर चलने लगी सांसें, कई डॉक्टर सस्पेंड

फरीदपुर के रिश्वतखोर इंस्पेक्टर राम सेवक पर आरोप है कि उन्होंने ग्राम नवदिया अशोक निवासी आलम पुत्र मोहम्मद इस्लाम व नियाज अहमद पुत्र शेर मोहम्मद को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। लेकिन उन्होंने कार्रवाई के बजाय उससे डील शुरू कर दी और तस्कर ने बचने के लिए उन्हें करीब सात लाख रुपये की रिश्वत भेंट कर दी। मोटी रकम मिलने के बाद इंस्पेक्टर ने कार्रवाई का इरादा छोड़कर तस्कर को थाने से छोड़ दिया।

इस सौदेबाजी की खबर किसी ने एसपी दक्षिणी मानुष पारीख को दे दी और वह पुलिस फोर्स के साथ फरीदपुर थाने पहुंच गए। जहां उन्हें देखकर रिश्वतखोर इंस्पेक्टर रामसेवक दीवार कूदकर भाग गया। एसपी ने कमरे का ताला तुड़वाकर तलाशी ली, जहां 10 लाख रुपये का कैश बरामद किया गया है। एसपी दक्षिणी मानुष पारीख ने बताया कि इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा लिखवाया गया है। विवेचना में और जो नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जायेगी। वहीं पुलिस ने उस तस्कर को भी पकड़ लिया है जिसे इंस्पेक्टर ने रिश्वत लेकर थाने से छोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खनन मामले में उड़ रही धज्जियां, हाईकोर्ट व वन पर्यावरण मंत्रालय के आदेश भी किए दरकिनार