लालकुआँ में सरकारी भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त करवा कर बनाया जाए बस स्टेशन एवं वाहन पार्किंग, युवाओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
लालकुआँ में सरकारी भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त करवा कर बनाया जाए बस स्टेशन एवं वाहन पार्किंग, युवाओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
लालकुआँ। नगर पंचायत लालकुआँ में सरकारी भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा किये गए अवैध कब्जे के विरोध क्षेत्र के तमाम युवाओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार लालकुआँ को सौंपा। इस ज्ञापन में कहा गया है कि लालकुआँ में भू-माफियाओं ने बड़े पैमाने पर सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है, सरकार इस भूमि को भू-माफियाओं से खाली करवाकर इस भूमि का जनहित में उपयोग करे, यदि शीघ्र ही ऐसा नहीं किया गया तो क्षेत्र के युवा उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा।
युवा भाजपा नेता जितेंद्र नेहरा के नेतृत्व में तहसील पहुंचे तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने लालकुआँ नगर में भू-माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर कब्जाई गई सरकारी भूमि को उनके कब्जे से मुक्त कर वहां बस स्टैंड और वाहन पार्किंग बनाए जाने की मांग की ताकि लालकुआँ में बस स्टेशन एवं वाहन पार्किंग ना होने के कारण वर्षों से परेशानियों का सामना कर रहे क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।
ज्ञापन में कहा गया है कि चंद भू-माफियाओं द्वारा कई एकड़ लीज निरस्त भूमि पर कब्जा कर रखा है जिसको उन्होंने सरकारी बैकों सहित कई अन्य सस्थाओं को किराये पर देकर लाखों रुपये बसूला जा रहा है। जबकि इस भूमि की लीज बर्षों पूर्व समाप्त हो चुकी है। लेकिन शासन, प्रशासन उक्त भू-माफियाओं से अपनी सरकारी भूमि को खाली नहीं कर पाया है, उन्होंने कहा कि अब भू-माफियाओं द्वारा कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से इस सरकारी भूमि पर मालिकाना हक लेने की तैयारी चल रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस मामले में कोई ठोस कारवाई नहीं की गई तो क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें