काल बना ओवरलोड 10 टायरा ट्राला, चलती बाइक पर पलटने से छात्र नेता की मौत एक अन्य घायल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

काल बना ओवरलोड 10 टायरा ट्राला, चलती बाइक पर पलटने से छात्र नेता की मौत एक अन्य घायल

किच्छा। ऊधमसिंह नगर में सड़क पर काल बनकर दौड़ रहे ओवरलोड डंपर ने फिर एक युवक की जान ले ली। किच्छा बाइपास में रेता-बजरी से भरा दस टायरा ट्राला चलती बाइक पर गिर गया। ट्राले के नीचे दबने से बाइक सवार रूद्रपुर स्थित सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज के छात्र नेता की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सीएचसी के चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार किच्छा नगर के हल्द्वानी बाईपास मार्ग पर स्थित काली मंदिर के निकट रेता से भरा दस टायरा ट्राला संख्या यूके 06सीबी 4647 अचानक अनियंत्रित होकर बाइक संख्या यू के 06 ए एक्स 9125 पर गिर पड़ा। जिससे बाइक सवार दोनों युवक बाइक समेत ट्राले के नीचे दब गए।
वहीं दुर्घटना की सूचना पर किच्छा कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा दस टायरा ट्राले को क्रेन से उठवाया और बड़ी मशक्कत के बाद दोनों बाइक सवारों को बाहर निकाला गया। तब तक बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि बाइक सवार उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतक की जेब से निकले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त धन सिंह मेहरा पुत्र जीत सिंह मेहरा निवासी जवाहर नगर शांतिपुरी छात्र नेता सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज रुद्रपुर के रूप में हुई। थोड़ी देर बाद ही सैकड़ों छात्र पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंग्रेज सिंह के साथ सीएससी पहुंच गए तथा अपने साथी की मौत पर रोने लगे। दुर्घटना में घायल हुए दूसरे युवक की पहचान इस्लाम पुत्र छुन्नन निवासी पजावा बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। इस घटना से मौके पर हड़कम्प मच गया।
इधर घटना की सूचना पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली समेत तमाम लोग मौके पर तथा सीएचसी पहुंच गये। हादसे में छात्र नेता धन सिंह की मौत से छात्र नेताओं में शोक की लहर दौड़ गयी है।