रामनगर में बाइक सवार 3 युवकों पर बाघ ने किया हमला, बाघ एक युवक को घसीटकर ले गया जंगल में

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

रामनगर में बाइक सवार 3 युवकों पर बाघ ने किया हमला, बाघ एक युवक को घसीटकर ले गया जंगल में

रामनगर। रामनगर में बाघ ने बाइक सवार तीन युवकों पर अचानक हमला कर दिया, जब तक युवक कुछ समझ पाते बाघ उनमें से एक युवक को मुँह में दबाकर जंगल की ओर ले गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस, वन विभाग और आसपास के लोगों ने व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां फैक्ट्री में गैस रिसाव से 03 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती

जानकारी के अनुसार रामनगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आज शनिवार को देर शाम बाइक पर सवार तीन व्यक्ति मोहम्मद शमी उम्र 34 वर्ष पुत्र सलीम निवासी उंटपड़ाव रामनगर, सूरज नेगी उर्फ रवि उम्र 24 वर्ष पुत्र पुष्कर सिंह निवासी इंदिरा कॉलोनी रामनगर और नफीस उम्र 25 वर्ष पुत्र अब्दुल रशीद निवासी नॉर्मल स्कूल के पास खताड़ी धनगढ़ी गेट से रामनगर की ओर आ रहे थे।बताया जा रहा है कि रास्ते में पनोद नाले के पास बाघ ने बाइक सवारों पर हमला कर दिया और बाघ नफीस पुत्र अब्दुल रशीद को अपना शिकार बनाते हुए दबोचकर जंगल की ओर ले गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस, वन विभाग और आसपास के लोगों द्वारा बाघ का शिकार हुए व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खनन मामले में उड़ रही धज्जियां, हाईकोर्ट व वन पर्यावरण मंत्रालय के आदेश भी किए दरकिनार

वहीं गर्जिया चौकी इंचार्ज कश्मीर सिंह ने बताया कि तीनों युवक दोपहिया वाहन से आए थे। धनगढ़ी के पास बाघ ने उन पर हमला किया, लापता युवक नफीस निवासी ऊंटपडाव की तलाश की जा रही हैं। मौके पर वन विभाग के अधिकारी व टीम भी पहुंच गई है। वन विभाग एवं पुलिस का सर्च अभियान जारी है। बाघ को पकड़ने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व एवं वन प्रभाग रामनगर के अधिकारी पहले से ही लगे हुए हैं। अब तक यह बाघ एक फौजी सहित कई लोगों की जान ले चुका है।