सेंचुरी पेपर मिल वीआईपी गेट का इलाका बना वाहनों के लिए डेंजर जोन, यहां हुई एक और सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोग गंभीर घायल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सेंचुरी पेपर मिल वीआईपी गेट का इलाका बना वाहनों के लिए डेंजर जोन, यहां हुई एक और सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोग गंभीर घायल

लालकुआँ। कोतवाली क्षेत्र के सेंचुरी मिल वीआईपी गेट के समीप सड़क हादसे में नेशनल हाईवे पर आज सुबह लगभग सात बजे घने कोहरे के बीच बरेली से नैनीताल जा रही एक कार डिवाइडर से टकरा गई जिसमे तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार में कुल पांच लोग सवार थे। पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से अस्पताल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरेली से नैनीताल जा रही कार अनियंत्रित होकर लालकुआँ पुलिस चेक पोस्ट के समीप डिवाइडर पर लगे विद्युत खंभे से टकराते हुए सड़क की दूसरी ओर डिवाइडर से जा टकराई। जिससे कार चालक सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दो अन्य को मामूली चोटे आयी हैं। बताया जा रहा है कि कर में सवार लोग बरेली के रहने वाले हैं सभी का हल्द्वानी के अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बताते चलें कि नये साल के आगाज पर लालकुआँ नगर में पिछले दो दिन से लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, जिसमें अब तक चार युवकों की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।
बताते चलें कि लालकुआँ स्थित सेंचुरी पेपर मिल में रोजाना सैकड़ों ट्रक ओवरलोड व ओवरहाईट बगास, लकड़ी आदि लेकर आते जाते हैं जो नेशनल हाईवे पर स्थित सेंचुरी पेपर मिल के वीआईपी गेट से ही आवागमन करते हैं। इसलिए वीआईपी गेट समेत इसके आसपास बगास, लकड़ी आदि के भरे और खाली वाहन बेतरतीब ढंग से नेशनल हाईवे की सड़क पर आड़े-तिरछे खड़े रहते हैं। जिससे इस स्थान पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। हालांकि सेंचुरी पेपर मिल के वीआईपी गेट के समीप ही पुलिस चेकपोस्ट भी है जहां आते जाते वाहनों की पुलिस चेकिंग भी करती रहती है।
इस स्थान पर कई वाहन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें हाल ही में बिन्दुखत्ता के दो युवकों समेत कई अन्य लोगों की जान चली गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से वाहनों के लिए डेंजर जोन बन चुके सेंचुरी पेपर मिल के वीआईपी गेट पर यातायात व्यवस्थित करने के लिए अभी तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं बनाई गई है।