तीन लाख रूपये का लीसा ट्रक में छुपाकर ला रहा था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

तीन लाख रूपये का लीसा ट्रक में छुपाकर ला रहा था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहनों की तलाशी में एक ट्रक में अवैध रूप से लाया जा रहा 60 टिन लीसा बरामद किया है। बरामद लीसे की कीमत तीन लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन चला रहे बागेश्वर के कपकोट के रथल गांव निवासी चालक को गिरफ्तार करते हुए वाहन को भी सीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  24 घंटें के भीतर ही उखड़ने लगी सड़क, भाजपा नेता और ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काठगोदाम पुलिस दीपावली त्योहार पर अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

इस दौरान एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में आईटीबीपी ट्रांजिट कैंप के पास एक नाका लगाया गया था। जहां पुलिस की टीम ने पहाड़ से आ रहे अशोका लीलैंड यूके19सीए 1346 वाहन को तलाशी के लिए रोका। इस वाहन से साठ टिन लीसा बरामद हुआ। पुलिस ने जब चालक से ट्रक में लदे लीसे के कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सका।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई बहुमूल्य जेवरात चोरी की 12 घण्टे के भीतर खुलासा, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पूछताछ में चालक ने बताया कि वह इस तरह से चोरी छिपे लीसा पहाड़ से लेकर आता है और पुलभट्टा के पास किसी व्यक्ति को बेच देता है। बरामद लीसे की कीमत तीन लाख से अधिक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई बहुमूल्य जेवरात चोरी की 12 घण्टे के भीतर खुलासा, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पुलिस ने लीसे के अवैध कारोबार में लगे बागेश्वर के कपकोट तहसील के रथल गांव निवासी 37 वर्षीय डूंगर सिंह सुरकाली को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए वाहन को भी सीज कर दिया है।

वहीं पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के अलावा खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार, कांस्टेबल करतार सिंह, संतोष सिंह व राजेश बिष्ट शामिल थे।