रकम दोगुनी करने के आरोपी पीआरडी जवान सहित तीन गिरफ्तार, फरार सरगना और पुलिस कर्मी की तलाश जारी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

रकम दोगुनी करने के आरोपी पीआरडी जवान सहित तीन गिरफ्तार, फरार सरगना और पुलिस कर्मी की तलाश जारी

रुद्रपुर। पुलिस ने लोगों की रकम को दोगुना करने का लालच देकर उनकी रकम ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने पीआरडी जवान सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि गिरोह का मास्टरमाइंड और एक पुलिसकर्मी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रूपये की नगदी भी बरामद की है। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सेखवापुर तालगांव सीतापुर में रहने वाले इंद्रसेन वर्मा ने पुलिस को तहरीर दी थी जिसमें कहा गया था वह और उसका दोस्त मो. हंजला सीतापुर के आसपास फेरी लगाने का काम करते हैं। हंजला ने उसे बताया कि उसका रूद्रपुर में रहने वाला दोस्त रकम को दोगुना करता है। उसे यह सुनकर लालच आ गया और इसके बाद दोनों अपने दो अन्य साथियों अंकित और शिवम के साथ दो लाख रूपये लेकर रुद्रपुर आ गए। विकास नामक युवक ने उन्हें फोन कर काशीपुर हाईवे में पप्पू ढाबे के पास आने को कहा। विकास कुछ देर बाद अपनी कार से पहुंचा और बैग लेकर कुछ देर इंतजार करने की बात कहकर चला गया।
कुछ देर बाद एक और युवक आया और उन्हें बैग देकर चला गया। जब वह बैग लेकर जाने लगे तभी स्कूटी सवार दो युवकों ने उन्हें तलाशी लेने के बहाने रोक लिया। इनमें एक वर्दी में था जबकि दूसरा स्कूटी चला रहा था। इसी बीच उसका बैग छीनकर वे भाग निकले। लूट के मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश में टीम गठित की गई। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रुद्रपुर में तैनात पीआरडी जवान वीरेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी बिन्दुखेड़ा रूद्रपुर, जीशान अहमद पुत्र शमीम अहमद निवासी इटारी थाना तालगांव सीतापुर और छिन्दर पुत्र भजन सिंह निवासी ढौराडॉम नजीमाबाद किच्छा को लंबाखेड़ा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि इस गैंग में बनभूलपुरा थाने में तैनात पुलिस कर्मी सुरेंद्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी बिन्दुखेड़ा और विकास उर्फ लियाकत भी शामिल हैं। घटना के बाद से ही दोनों फरार चल रहे हैं जिनकी पुलिस तलाश जारी है। बताया जा रहा है सुरेंद्र सिंह 2007 में पुलिस में भर्ती हुआ था। वह कुछ दिन से छुट्टी पर चल रहा था।