श्रद्धालुओं की भीड़ में चैन स्नैचिंग के मामले में पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार



श्रद्धालुओं की भीड़ में चैन स्नैचिंग के मामले में पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

हल्द्वानी। हल्द्वानी के ऊंचापुल स्थित बालकनाथ मंदिर में चल रही भागवत कथा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाकर चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देश पर एसओजी व मुखानी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने पति-पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गई दो चैन, एक मंगलसूत्र और एक कार बरामद की है।
दिनांक 20 मई 2025 को बसंती देवी पत्नी एचडी पांडे निवासी विला प्रियदर्शनी विहार, विठौरिया, थाना मुखानी हल्द्वानी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ संदिग्ध महिलाओं ने उनकी सोने की चैन तथा दो अन्य महिलाओं के गले से मंगलसूत्र चोरी कर लिए हैं। मामले में एफआईआर संख्या 122/25 धारा 304 बीएसएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, जिसकी जांच उपनिरीक्षक मनोज अधिकारी प्रभारी चौकी लामाचौड़ को सौंपी गई।
घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें तीन संदिग्ध महिलाओं और एक स्विफ्ट कार संख्या DL 01 ZC 9704 का सुराग मिला।
पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और 22 मई 2025 को गुसाईपुर तिराहे के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कैचीधाम घूमने आए थे और उन्हें ऑनलाइन जानकारी मिली कि ऊंचापुल बालकनाथ मंदिर में भागवत कथा हो रही है। मौके पर भीड़भाड़ का फायदा उठाकर उन्होंने दो चैन और एक मंगलसूत्र चोरी कर लिए और फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों में मयूरी पत्नी सुशील कुमार, निवासी 16/368 कल्याणपुरी दिल्ली (उम्र 34 वर्ष), संतोष पत्नी अनिल निवासी 12/253 कल्याणपुरी दिल्ली (उम्र 48 वर्ष और सुशील कुमार पुत्र जगदीश निवासी 16/368 कल्याणपुरी दिल्ली (उम्र 35 वर्ष) शामिल हैं। गिरफ्तार मयूरी और सुशील कुमार पति-पत्नी हैं और पूर्व में वर्ष 2022 में हिमाचल प्रदेश के थाना कालाअंब जिला सिरमौर से चैन स्नैचिंग के मामले में जेल जा चुके हैं। इनके साथ एक और महिला भावना पत्नी चंद्रकांत निवासी कल्याणी पूर्वी दिल्ली (उम्र 35 वर्ष) फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। बरामद सामान दो पीली धातु की चैन, एक पीली धातु का मंगलसूत्र तथा एक स्विफ्ट कार संख्या DL-01 ZC 9704 है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने इस सफलता पर पुलिस टीम को 2500 रुपए के नकद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र जोशी (थानाध्यक्ष मुखानी), उपनिरीक्षक संजीत राठौर (प्रभारी एसओजी), उपनिरीक्षक मनोज अधिकारी (प्रभारी चौकी लामाचौड़), हेड कांस्टेबल ललित कुमार (एसओजी), कांस्टेबल संतोष बिष्ट (एसओजी), कांस्टेबल अरविंद (एसओजी), कांस्टेबल बलवंत बिष्ट, कांस्टेबल रविंद्र खाती, कांस्टेबल अनूप तिवारी, महिला कांस्टेबल सुनीता चंद्र शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें