कांस्टेबिल के साथ मारपीट में शामिल तीन अभियुक्त गिरफ्तार, छीनी हुई बाइक भी बरामद

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

कांस्टेबिल के साथ मारपीट में शामिल तीन अभियुक्त गिरफ्तार, छीनी हुई बाइक भी बरामद

हल्द्वानी। कांस्टेबिल के साथ मारपीट करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार मुखानी थाना के अन्तर्गत आने वाली आम्रपाली चौकी में नियुक्त कॉन्स्टेबल कुंदन सिंह अपनी निजी मोटर साइकिल पल्सर से सरकारी कार्य से थाना मुखानी आ रहा था तभी रात्रि करीब 20.40 बजे लामाचौड़ एसआईबी के पास सड़क किनारे एक बिना नंबर प्लेट की सफेद स्विफ्ट कार दिखाई दी जिसमें 3 लोग बैठे थे जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। कांस्टेबल द्वारा अपनी मोटर मोटरसाइकिल रोककर उनसे नाम पता पूछा गया तो वह तीनों व्यक्ति गाड़ी से गाली गलौज करते हुए बाहर निकले और कहने लगे कि आज यह अकेला है इसे जान से मार देते हैं, यह कहते हुए तीनों ने कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया तथा उसकी वर्दी फाड़ दी, साथ ही अपने पालतू कुत्ते को उसके पीछे दौड़ा दिया जिस पर कुत्ते ने दोनों पैरों में काट लिया। इसके अलावा तीनों अभियक्तगणों द्वारा कॉस्टेबल की मोटरसाइकिल की चाबी छीन कर मोटरसाइकिल लेकर भाग गए। उक्त घटना की जानकारी कुंदन सिंह द्वारा मुखानी थाने में मारपीट करने वाले के नाम लिखित तहरीर दी। जिसमें अमित सागर पुत्र पूरन चंद सागर निवासी नाथूपुर पाडली लामाचौड़ थाना मुखानी व प्रदीप सागर उर्फ अमन पुत्र पूरन चंद सागर निवासी उपरोक्त तथा एक अन्य पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में टीम का गठन कर तीनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्तों के घरों में दबिश दी गई पर कोई मौजूद नही मिला।मुखबिर ने सूचना दी कि जिन तीन अभियुक्तों की आप तलाश कर रहे हैं वह तीनों तीनों अभियुक्त वाहन संख्या एचआर-64ए5172 सफेद स्विफ्ट गाड़ी से घूम रहे हैं और भागने की फिराक में हैं, तभी पुलिस टीम द्वारा लामाचौड़ चौराहे पर उनको रोकने के लिए बैरियर लगाकर नाकाबंदी की गयी, लेकिन तीनों अभियुक्तगण लामाचौड़ चौराहे पर बैरियर को टक्कर मारते हुए कालाढूंगी रोड की तरफ भाग निकले। पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें कालाढूंगी रोड पर किरौला पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों अभियुक्तगणों से उनका नाम पता पूछने पर अपने नाम अमित सागर पुत्र पूरन चंद सागर निवासी नाथूपुर पाडली लामाचौड़, प्रदीप सागर उर्फ अमन पुत्र पूरन चंद सागर, पप्पू कुमार पुत्र पूरन चंद सागर बताया। पुलिस ने अभियुक्त गणों की निशानदेही पर कांस्टेबल कुंदन से छीनी गई बाइक पल्सर बरामद की गई। अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक अनिल कुमार, कमित जोशी, कॉस्टेबल उमेश जोशी, कुंदन सिंह, प्रेम सिंह मौजूद थे।