तीसरी आंख ने खोला राज, दो शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

तीसरी आंख ने खोला राज, दो शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में एसओजी और थाना मुखानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी के माल सहित दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने बताया कि 25 अप्रैल 2025 को कमला भण्डारी, निवासी कमलुवागांजा हल्द्वानी द्वारा थाना मुखानी में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर संख्या 106/25 धारा 331(4)/305 (ए) बीएनएस के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के अनुसार चोरी की यह वारदात 17 और 18 अप्रैल के बीच की थी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विजय मेहता एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान टीम को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से दो संदिग्धों की पहचान करने में सफलता मिली। इसके आधार पर 7 मई 2025 को मधुवन कॉलोनी क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात को स्वीकार किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

पुलिस ने उनके पास से एक पीली धातु की गले की चेन, चार पीली धातु के कान के टॉप्स, एक कैमरा, एक एडॉप्टर तथा दो चार्जर बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 54 वर्षीय महेन्द्र पाल निवासी नई दिल्ली व मूल निवासी सम्भल उत्तर प्रदेश और 36 वर्षीय रामभरोसे निवासी सम्भल उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। दोनों शातिर अपराधी हैं। महेन्द्र पाल पर पहले से 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि रामभरोसे 34 मामलों में नामजद है।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष विजय मेहता, उप निरीक्षक विरेंद्र चंद, हेड कांस्टेबल इसरार, कांस्टेबल बलवंत, धीरज सुगड़ा, सुनील आगरी, अनूप तिवारी, रविंद्र खाती, रोहित, चंदन (एसओजी), अरविंद (एसओजी) और राजेश बिष्ट (एसओजी) शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने टीम को इस सफलता पर बधाई देते हुए उनके कार्य की सराहना की है।