कोतवाली में सीज खड़ी बुलेट बाइक ले उड़े बेखौफ चोर, पुलिस तलाश में जुटी



कोतवाली में सीज खड़ी बुलेट बाइक ले उड़े बेखौफ चोर, पुलिस तलाश में जुटी
हापुड़। थाना हापुड़ देहात में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां बेखौफ चोर कोतवाली में सीज खड़ी एक बुलेट बाइक को चोरी कर ले गए। बाइक चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ देहात कोतवाली में 12 मार्च की दोपहर दो शातिर चोर थाने में खड़ी बुलेट बाइक चोरी कर ले गए। बाइक चोरी की यह पूरी घटना थाने के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बताया जा रहा है की थाने में तैनात हेड कांस्टेबल आबिद 16 मार्च को थाना परिसर में मुकदमों में दर्ज की गणना कर रहे थे, इसी दौरान पता चला कि बुलेट बाइक गायब है, जिससे थाने में हड़कंप मच गया। इस मामले में थाने में तैनात हेड कॉस्टेबल आबिद द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश में जुट गई है।
वहीं एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाशों की शिनाख्त कर जल्द ही बुलेट बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा और जांच के बाद लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें