कोतवाली में सीज खड़ी बुलेट बाइक ले उड़े बेखौफ चोर, पुलिस तलाश में जुटी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

कोतवाली में सीज खड़ी बुलेट बाइक ले उड़े बेखौफ चोर, पुलिस तलाश में जुटी

हापुड़। थाना हापुड़ देहात में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां बेखौफ चोर कोतवाली में सीज खड़ी एक बुलेट बाइक को चोरी कर ले गए। बाइक चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं किसानों को सहकारिता से जोड़ने के लिये पहुंचा रामनगर के दुरस्त क्षेत्र में दुग्ध संघ समिति का हुआ शुभारंभ

जानकारी के अनुसार हापुड़ देहात कोतवाली में 12 मार्च की दोपहर दो शातिर चोर थाने में खड़ी बुलेट बाइक चोरी कर ले गए। बाइक चोरी की यह पूरी घटना थाने के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

बताया जा रहा है की थाने में तैनात हेड कांस्टेबल आबिद 16 मार्च को थाना परिसर में मुकदमों में दर्ज की गणना कर रहे थे, इसी दौरान पता चला कि बुलेट बाइक गायब है, जिससे थाने में हड़कंप मच गया। इस मामले में थाने में तैनात हेड कॉस्टेबल आबिद द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस एवं सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों ने लालकुआं में किया फ्लेग मार्च

वहीं एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाशों की शिनाख्त कर जल्द ही बुलेट बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा और जांच के बाद लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।