क्षेत्र में लगातार जारी है अवैध गैस का कारोबार, आम उपभोक्ता परेशान पूर्ति विभाग की बड़ी लापरवाही

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

क्षेत्र में लगातार जारी है अवैध गैस का कारोबार, आम उपभोक्ता परेशान पूर्ति विभाग की बड़ी लापरवाही

हल्द्वानी। हल्द्वानी और लालकुआँ में अवैध गैस की रिफिलिंग का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है लेकिन संबंधित पूर्ति विभाग कुछ नहीं कर रहा है। अब तक जिला प्रशासन या सिटी मजिस्ट्रेट ने ही छापे में इनका भंडाफोड़ किया है लेकिन जिस पूर्ति विभाग की यह जिम्मेदारी है वह इस ओर से पूरी तरह सै आंखें बंद किए बैठे हुए हैं जैसे मानो उसे कोई लेना-देना नहीं।
आज एक बार फिर अवैध गैस रिफिलिंग का सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने भंडाफोड़ किया है। कमलुवागांजा क्षेत्र के नोवा स्टील प्लांट के तरफ एक गोदाम के अंदर घरेलू गैस सिलेंडर के जरिए टेंपो में गैस की रिफलिंग की जा रही थी। जिसकी सूचना सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को मिली, इसके बाद वह मुखानी थाना पुलिस और पूर्ति विभाग की टीम को लेकर मौके पर पहुंची।
वहां अवैध गैस रिफलिंग कर रहे कुछ लोग मौके से फरार हो गए। पूरे गोदाम को जब सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा चेक किया गया तो वहां पर आधा दर्जन टेंपो, कई सारे गैस सिलेंडर और कुछ मोटर बरामद किए हैं। जिसके जरिए अवैध रिफलिंग की जाती थी। फिलहाल सारे सामान को जब्त किया जा रहा है और पूर्ति विभाग की टीम के द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत किया जा रहा है। जिन लोगों द्वारा यह अवैध धंधा किया जा रहा था, उनकी भी घर पकड़ की जाएगी, यह गोदाम दीपक बोरा नाम के व्यक्ति द्वारा किराए पर दिया गया है, उससे भी पूछताछ की जा रही है।
बताते चलें कि इनदिनों हल्द्वानी समेत लालकुआं समेत आसपास के क्षेत्रों मे घरेलू गैस की भारी किल्लत है और गैस उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रहीं है। वहीं जगह-जगह प्रशासन द्वारा घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों के जखीरे पकड़े जा रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब आम रसोई गैस उपभोक्ता को अपने इस्तेमाल के लिए एक सिलेंडर लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है तो रसोई गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले लोगों को इतनी बड़ी मात्रा में रसोई गैस सिलेंडर कांसे प्राप्त हो जाते हैं और उन्हें कालाबाजारी करने के लिए कौन गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा रहा है। प्रशासन को इसकी गहनता से जांच कर इसमें लिप्त दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।