लालकुआं : अध्यक्ष सीट पर भाजपा-कांग्रेस में जबर्दस्त घमासान, प्रचार में वार्ड-04 आजाद नगर में सदस्य पद की निर्दलीय उम्मीदवार शबनम आगे



लालकुआं : अध्यक्ष सीट पर भाजपा-कांग्रेस में जबर्दस्त घमासान, प्रचार में वार्ड-04 आजाद नगर में सदस्य पद की निर्दलीय उम्मीदवार शबनम आगे
रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट
लालकुआं। यहां निकाय चुनाव में अध्यक्ष सीट पर भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित और कांग्रेस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा में जबर्दस्त घमासान के बीच विभिन्न वार्डों से भी ऐसी ही खबरें आ रही हैं। कई वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी भारी बताए जा रहे हैं। बात करते हैं वार्ड- 04 आजाद नगर की, इस चुनाव में यह सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है।
इस वार्ड में भाजपा सहित पांच महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें भाजपा से कु0 जैनब (कमल), निर्दलीय प्रीती (बल्ला), निर्दलीय रीता गिरी (नारियल), निर्दलीय शबनम (टार्च) और निर्दलीय सीमा यादव (बाल्टी) सदस्य पद की उम्मीदवार हैं।
इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार दिखाई दे रहे हैं। इस वार्ड से सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार लगातार जारी है और प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।
वहीं अब तक प्रचार के मामले में निर्दलीय उम्मीदवार शबनम आगे दिखाई दे रही हैं। शबनम के मुताबिक जनसंपर्क के दौरान उन्हें वार्ड के सभी लोगों का भरपूर समर्थन और आशिर्वाद मिल रहा है और वे भारी मतों से चुनाव जितेंगी।
इधर वार्ड के वरिष्ठ निवासी कल्लू बख्श का कहना है कि इस चुनाव में सभी वार्ड वासियों के आशिर्वाद से शबनम चुनाव जीत रही हैं। चुनाव जीतने के बाद समस्त वार्ड वासियों की राय से आजाद नगर वार्ड का विकास किया जायेगा।
कुल मिलाकर वार्ड नंबर चार आजाद नगर में इस बार दिलचस्प चुनावी खबरें मिल रही हैं। जीत किसे हासिल होगी, यह आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को होने वाली मतगणना के बाद ही सामने आयेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें