शाहजहांपुर एसपी कार्यालय परिसर में युवक ने खुद को लगाई आग, एफआईआर ना लिखने से था परेशान

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

शाहजहांपुर एसपी कार्यालय परिसर में युवक ने खुद को लगाई आग, एफआईआर ना लिखने से था परेशान

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस द्वारा सुनवाई ना किए जाने से नाराज एक युवक ने एसपी ऑफिस में खुद को आग लगा ली। आग लगाने के बाद पीड़ित काफी देर तक एसपी ऑफिस में आग की लपटों में घिरा रहा। उस वक्त एसपी भी अपने दफ्तर में मौजूद थे। व्यक्ति के आग लगाने जाने के बाद उसके बच्चे पापा-पापा चिल्लाते रहे और लोगों से बचाने की गुहार लगाते रहे। इस घटना के बाद अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
दरअसल पीड़ित की पिकअप गाड़ी एक दबंग ने छीन ली थी और पीड़ित लगातार एसपी से न्याय की गुहार लगा रहा था और न्याय न मिलने पर उसने खुद को आग लगा ली। फिलहाल गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि युवक ताहिर कांट थाना क्षेत्र का रहने वाला है उसकी पिकअप गाड़ी एक दबंग ने छीन ली थी। इसके बाद वह थाने से लेकर एसपी दफ्तर तक चक्कर लगा रहा था। अपने परिवार के साथ वह लगातार एसपी दफ्तर आ रहा था लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।
इससे परेशान होकर आज उसने एसपी दफ्तर के बाहर खुद को आग के हवाले कर लिया। इसके बाद आग की लपटों में घिरा युवक एसपी ऑफिस के अंदर भागता रहा। युवक को आग की लपटों में जलता हुआ देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से युवक की आग बुझाई और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
वहीं घटना का वीडियो सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उसे अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने पीड़ित के लिए सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा व्यवस्था करने और आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करने की मांग की है।