मलवे के ढेर में तब्दील हुई रूद्रपुर की वर्षों पुरानी बाजार, अतिक्रमण घोषित दुकानों पर चला सरकारी बुलडोजर

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

मलवे के ढेर में तब्दील हुई रूद्रपुर की वर्षों पुरानी बाजार, अतिक्रमण घोषित दुकानों पर चला सरकारी बुलडोजर

रूद्रपुर। नैनीताल हाईवे पर रोडवेज के सामने स्थित राम मनोहर लोहिया बाजार समेत सैकड़ों दुकानों को बचाने के लिए पिछले कई दिनों से लड़ी जा रही व्यापारियों की जद्दोजहद आखिरकार बेकार साबित हुई। प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए वर्षों पुरानी राम मनोहर लोहिया बाजार समेत डीडी चौक से इंदिरा चौक तक की सैकड़ों दुकानों को जेसीबी मशीनों की मदद से ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी की अगुवाई में जिले भर के साथ ही कुमाऊं भर की फोर्स रूद्रपुर में तैनात रही।
बताते चलें कि रामनगर में आयोजित हो रहे जी 20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड में है। पिछले एक सप्ताह से प्रशासन सड़कों के किनारे हुए अतिक्रमण के साथ ही सौंदर्यीकरण के लिये व्यापक तैयारियों में जुटा हुआ है। गुरूवार रात्रि नगर के मुख्य मार्ग के दोनोें ओर अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ ही कई जेसीबी मशीनों को तैनात कर दिया। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों का सामान निकालना शुरू कर दिया। संभावना व्यक्त की जा रही थी कि विधानसभा का बजट सत्र समाप्त होते ही प्रशासन द्वारा डीडी चौक से इन्द्रा चौक तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर दुकानों को ध्वस्त कर दिया जायेगा और अंततः शुक्रवार सुबह से ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीनों की मदद से सैकड़ों दुकानों को ध्वस्त करने का काम शुरू कर दिया। इससे पूर्व प्रशासन द्वारा रात्रि में ही गांधी पार्क के आसपास धारा 144 लगा दी गई थी।
स्थानीय व्यापारियों के भारी विरोध की संभावना को देखते हुए जनपद उधमसिंह नगर के अलावा आसपास के जनपदों से भी भारी संख्या में पुलिस बल बुलाकर शहर के मुख्य स्थानों पर तैनात कर दिया गया था। साथ ही प्रशासन ने कई व्यापारियों और विरोधी दल के कुछ नेताओं को आज सुबह ही उनके घरों से उठाकर पंतनगर थाने में नजरबंद कर दिया था।
शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के साथ एसडीएम प्रत्यूष कुमार सिंह व अन्य कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी रोडवेज के सामने पहुंचे और उनकेे निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की गई। सबसे पहले राममनोहर लोहिया मार्केट की लगभग सत्तर दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। लगभग एक दर्जन जेसीबी मशीनों तथा भारी संख्या में विभागीय कर्मचारियों की मदद से एक के बाद एक दुकानें ध्वस्त होकर मलवे के ढेर में तब्दील हो गयीं। इस दौरान किच्छा बाईपास रोड़, गांधी पार्क के चारों ओर, डीडी चौक से इन्द्रा चौक रोडवेज स्टेशन, सुपर मार्केट, काशीपुर बाईपास रोड़़ पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस अभियान के दौरान डीडी चौक से इन्द्रा चौक तक यातायात को डायवर्ट किया गया था और वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए थे।
वहीं दशकों पुराने अपनी दुकानों को टूटते देख व्यापारियों की आंखों में बेबसी के आंसू साफ देखे जा रहे थे। इससे पूर्व प्रशासन द्वारा गुरूवार रात्रि दुकानें खाली करने की पुनः मुनादी करने के बाद रोते बिलखते दुकानदारों द्वारा अपनी दशकों पुरानी दुकानों से सामान निकाल लिया गया था।