रुद्रपुर में होगा सड़क का चौड़ीकरण, जद में आ रहे अतिक्रमण को हटाया जायेगा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर में होगा सड़क का चौड़ीकरण, जद में आ रहे अतिक्रमण को हटाया जायेगा

रूद्रपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला मुख्यालय रुद्रपुर के इन्दिरा चौक से डीडी चौक, डीडी चौक से अटरिया मोड़, काशीपुर वाईपास व किच्छा वाईपास बस स्टेशन के पास सड़कों को चौड़ीकरण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सकें। उन्होंने कहा सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे अतिक्रमणों को चिन्हित करते हुए तुरन्त नोटिस दिये जाये, उसके उपरांत अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे दो सप्ताह के भीतर सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए नोटिस देने के निर्देश दिये। साथ ही अतिक्रमणों को चिन्हित करने हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर आयुक्त, लोनिवि, एआरएम रोडवेज व पीडी एनएचएआई को संयुक्त रूप से सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्ययोजना बना कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। एआरएम रोडवेज ने बताया कि बस अड्डे के पास किच्छा वाईपास पर नाले के उपर अतिक्रमण कर 11 लोगों ने दुकानें बना दी हैं जिससे रोडवेज स्टेशन के निर्माण में व रोडवेज की बसों के संचालन व आवगमन में गतिरोध उत्पन्न हो रहा है तथा यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी को तुरन्त अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस देने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगा मामला, हाईकोर्ट ने कई आरोपियों को दी जमानत

जिलाधिकारी ने कहा कि कल्याणी नदी में भी अतिक्रमण से नदी का वास्तविक प्रवाह वाधित हो रहा है, जिससे वर्षाकाल में बाढ़ की स्थिति होने से क्षेत्र की जनता को बाढ़ का खतरा बना रहता है। उन्होंने अवैध अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिये। जिस पर नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम व सिंचाई विभाग द्वारा पूर्व में 586 अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिये गये है शेष अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जाना है। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी चिन्हित अवैध अतिक्रमणकारियों को तुरन्त नोटिस जारी करने के निर्देश दिये ताकि शीघ अग्रिम कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को सड़क यातायात वाधित करने वाले विद्युत पोलो व ट्रांसफार्मरों को चिन्हित करते हुए हटवाने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी डॉ0 उत्तम सिंह नेगी, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, अधीक्षण अभियंता विद्युत एससी त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता लोनिवि ओपी सिंह, सिंचाई भरत सिंह डांगी, पीडी एनएचएआई विकास मित्तल, एआरएम रोडवेज केएस राणा आदि मौजूद थे।