लालकुआं के प्रमुख किराना व्यवसाई का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं के प्रमुख किराना व्यवसाई का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

लालकुआं। लालकुआं नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रसिद्ध किराना व्यवसाई हरीश मदान उम्र 62 वर्ष का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही क्षेत्र में जहां शोक की लहर व्याप्त हो गई, वहीं परिवार में कोहराम मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं के मुख्य बाजार वार्ड नंबर 6 निवासी हरीश मदान प्रातः अपने घर की छत में पौधों में पानी डाल रहे थे। इसी दौरान उन्हें घुटन सी महसूस हुई, छत से नीचे उतरकर उन्होंने अपनी पत्नी को इसकी जानकारी दी और पड़ोस में ही रहने वाले अपने भाई डिंपल मदान एवं उनके परिजनों को हार्ड पेन की सूचना भिजवाई, जहां उनके परिवार में ही एमबीबीएस बेटी आजकल घर आई हुई है, ने तुरंत ही हरीश मदान को देखा और उन्हें हार्ड की दिक्कत बताते हुए सीपीआर दी, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया। इस बीच उन्हें 108 वाहन से एसटीएच चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ भाजपा से निष्कासित, अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी आचरण को देखते हुए लिया निर्णय

दिवंगत हरीश मदान का बेटा इंग्लैंड में है, जिसे उक्त दुखद सूचना दे दी गई है, कल गुरुवार को प्रातः 11 बजे हरीश मदान का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वह अपने पीछे पत्नी एवं बेटा और बेटी को छोड़ गए हैं। घटना के समय उनकी बेटी भी घर आई हुई थी, मां और बेटी दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है।