विजिलेंस टीम ने आरटीओ कार्यालय के वरिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

विजिलेंस टीम ने आरटीओ कार्यालय के वरिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

कोटद्वार। आरटीओ कार्यालय कोटद्वार के वरिष्ठ सहायक महेंद्र सिंह को गुरुवार को सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने 3,000/- रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

शिकायतकर्ता ने महेन्द्र सिंह पर चालानी रसीद काटने की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था, जिसके बाद टीम ने नियमानुसार कार्रवाई की। गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान की टीम महेन्द्र सिंह के आवास और अन्य स्थानों पर उनकी चल-अचल संपत्ति की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

सतर्कता निदेशक डॉ0 वी0 मुरूगेसन ने टीम की सराहना करते हुए उन्हें नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। सतर्कता अधिष्ठान ने नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रिश्वत की मांग करता है, तो वे टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर इसकी सूचना देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में सहयोग करें।