टेंट हाउस कर्मी को लोहे की कुर्सियों और लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल, पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

टेंट हाउस कर्मी को लोहे की कुर्सियों और लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल, पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

लालकुआं। लालकुआं टेंट हाउस के कर्मचारी की पर्दा खोलने के दौरान शराब पी रहे युवकों ने लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल टेंट कर्मी का हल्द्वानी के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उसके सिर में गंभीर चोट आयी है। वहीं पीड़ित की पत्नी ने लालकुआं कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर निवासी प्रेमलता पत्नी सोनू कुमार ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर दी है जिसमें कहा है कि गत रात्रि लगभग 11:45 बजे अंबेडकर पार्क में लगे सिटी टेंट हाउस के टेंट को खोलने के लिए उसके पति जो कि टेंट हाउस में कर्मचारी हैं। पर्दा उतारने के लिए पहुंचे तभी पर्दे के पीछे शराब पी रहे कुछ युवकों द्वारा उसके पति के साथ गाली-गलौच करते हुए टेंट नहीं खोलने के लिए धमकाया गया। इस पर जब उसके पति ने एतराज जताया तो आरोपी युवक यूनुस, शिवम, लालू और नितिन सहित कई युवकों ने लाठी-डंडों और लोहे की कुर्सियों से उसके पति के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं इसके बाद कुछ और युवकों द्वारा आकर पुनः उसके पति के साथ प्राणघातक हमला करते हुए मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया जिन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं घायल टेंट हाउस कर्मी की पत्नी ने कोतवाली पुलिस से इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि पुलिस को रात्रि में हुए विवाद की जानकारी मिली है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले में आवश्यक कार्यवाही कर सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने कहा क्षेत्र में अराजकता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।