यहां प्रसिद्ध व्यापारी की वैवाहिक वर्षगांठ के दिन सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत, मचा कोहराम



यहां प्रसिद्ध व्यापारी की वैवाहिक वर्षगांठ के दिन सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
किच्छा। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी जूही कलेक्शन के स्वामी रवि नागपाल की शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। आदित्य चौक पर उनकी स्कूटी कंटेनर से टकरा गई। मौत का समाचार मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं शाम को गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
किच्छा के वरिष्ठ व्यापारी एवं जूही कलेक्शन शोरूम के स्वामी रवि नागपाल का सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन होने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पोस्टमार्टम के बाद बसंत गार्डन कॉलोनी स्थित उनके निवास पर रवि नागपाल का पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
इससे पूर्व महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने मेडिसिटी अस्पताल में नेत्रदान का कार्य संपन्न किया। मृत्यु बाद भी रवि नागपाल नेत्रदान कर अमर हो गए। अचानक हुई दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर मार्ग स्थित बसंत गार्डन कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय रवि नागपाल पुत्र रोशनलाल रोजाना की भांति आज सुबह अपनी स्कूटी से मुख्य बाजार स्थित अपने प्रतिष्ठान जूही कलेक्शन पर आ रहे थे। इसी दौरान आदित्य चौक के निकट डाक पार्सल कंटेनर ट्रक की चपेट में आकर रवि नागपाल गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने रवि नागपाल के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की सूचना पर महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नेत्रदान केंद्र में नेत्रदान का कार्य संपन्न किया गया।
बताया जा रहा है कि आज ही वरिष्ठ व्यापारी रवि नागपाल की 39वीं वैवाहिक वर्षगांठ थी और वर्षगांठ को मनाने के लिए परिजन काफी उत्साहित थे। लेकिन अचानक हुई घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। नगर के बाईपास स्थित सत्यपथ धाम पर आज शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों को ढांढस बंधाया। नगर के वरिष्ठ व्यापारी के निधन की सूचना के बाद से उनके आवास पर शोक व्यक्त करने वालों का लगातार आना-जाना लगा हुआ है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें