दलित युवक की हत्या प्रदेश व देश को शर्मसार करने वाली बेहद दु:खद घटना : इन्द्र पाल आर्य, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं। अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण में बीते दिनों सवर्ण महिला से विवाह करने पर ससुरालियों द्वारा की गई दलित युवक की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। इस घटना को लेकर नैनीताल कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता इन्द्र पाल आर्य ने प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस तरह से एक दलित युवक की नृशंस हत्या कर दी गई, यह घटना प्रदेश व देश को शर्मसार करने वाली बेहद दु:खद एवं शर्मनाक घटना है।

यहां गौलापार स्थित अपने आवास पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में नैनीताल कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य ने कहा कि अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण में 38 वर्षीय दलित युवक जगदीश चन्द्र को सवर्ण जाति में विवाह करने पर ससुरालियों ने बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला जो बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं और उन्हें इसी तरह मारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व खड़कपुर (लालकुआं) निवासी नाबालिग युवती को प्रेमजाल में फंसाकर किच्छा में बेरहमी से मार दिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में पीड़ित परिवार द्वारा घटना से पूर्व पुलिस में शिकायत भी की गई थी लेकिन पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती। उन्होंने कहा अभी यह मामला शान्त भी नहीं हुआ की अंतर्जातीय विवाह करने पर अल्मोड़ा में एक दलित युवक जगदीश चंद्र की सरेआम नृशंस हत्या कर दी गई।उन्होंने कहा कि इस मामले में भी मृतक युवक जगदीश चंद्र द्वारा अपनी जानमाल को खतरा बताते हुए पुलिस अधिकारियों से लिखित शिकायत भी की गई थी लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस मामले में घोर लापरवाही बरते हुऐ युवक की कोई मदद नहीं की, जिसके चलते युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिये। उन्होंने ऐसी घटनाओं को प्रदेश की धामी सरकार पर कलंक बताते हुए कहा कि प्रदेश में यदि जल्द ही दलितों पर हो रहे अत्याचारों नहीं रोका गया तो कांग्रेस एससी विभाग के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसके शासन, प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार होगा।